द लोकतंत्र : चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर जहां सियासी दलों के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है और जुबानी जंग जारी है वहीं पूर्व वैज्ञानिक एवं पद्म भूषण नंबी नारायणन ने बड़ा बयान दिया है। इसरो के शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए नंबी नारायणन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे भारतीय जनता पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वायरल वीडियो में पूर्व इसरो वैज्ञानिक ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि सरकारों ने इसरो को तब फंड दिया जब इसने अपनी साख स्थापित कर ली।
नंबी नारायणन के ऊपर जासूसी का आरोप लगा था
नंबी नारायणन वही वैज्ञानिक हैं जिनके ऊपर जासूसी का आरोप लगा था। आरोप था कि साल 1994 में नंबी नारायणन ने क्रायोजेनिक इंजन तकनीक एक मालदीव की नागरिक रशीदा के द्वारा पाकिस्तान को बेची थी। इस मामले में केरल पुलिस ने नंबी नारायणन के साथ ही इसरो के तत्कालीन डिप्टी डायरेक्टर डी शशिकुमारन और रशीदा की मालदीव की दोस्त फौजिया हसन को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के वक्त नंबी नारायणन इसरो में क्रायोजेनिक इंजन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर थे। खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। बाद में उन्हें पद्म भूषण सम्मान मिला।
वीडियो में नंबी नारायणन कहते नजर या रहे हैं कि हमारे पास जीप तक नहीं थी। कार नहीं थी। हमारे पास कुछ भी नहीं था। इसका मतलब है कि हमें कोई बजट नहीं आवंटित था। केवल एक बस थी, जो शिफ्ट में चलती थी। शुरू के दिनों में ऐसा था। एपीजे अब्दुल कलाम के सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएलवी-3) के निर्माण के दौर का जिक्र करते हुए नंबी नारायणन ने कहा कि उस समय बजट पूछा नहीं जाता था, बस दे दिया जाता था। ये बहुत मुश्किल था। उन्होंने आगे कहा मैं शिकायत नहीं करूंगा लेकिन उस वक्त सरकार को इसरो पर भरोसा नहीं था।
यह भी पढ़ें : तेलंगाना में बीजेपी सिंगल डिजिट नहीं पार कर पाएगी, दिन में सपने देखना बंद करें शाह
वीडियो में जब विपक्ष के इन आरोपों पर सवाल पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता का सारा क्रेडिट ले रहे हैं, तो नंबी नारायणन ने कहा कि ये बहुत बचकाना है। उन्होंने कहा, अगर इस तरह के नेशनल प्रोजेक्ट की बात होगी तो प्रधानमंत्री के सिवा और कौन क्रेडिट लेगा? आप भले प्रधानमंत्री को पसंद न करें, ये आपकी समस्या है, लेकिन आप उनसे क्रेडिट नहीं छीन सकते। आप प्रधानमंत्री को पसंद नहीं करते, इस वजह से उन्हें पोस्ट से नहीं हटा सकते।