Advertisement Carousel
National

IPO News: प्राइमरी मार्केट में महासंग्राम! Lenskart IPO पहले ही दिन 9% सब्सक्राइब, ₹402 प्राइस बैंड वाले शेयर पर मिल रहा ₹74 का बंपर GMP, जानें पूरी डिटेल

the loktntra

द लोकतंत्र : आज प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल भरा माहौल है, क्योंकि एक नहीं, बल्कि तीन-तीन बड़ी कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं। इनमें आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट आईपीओ (Lenskart IPO), ओर्कला इंडिया आईपीओ (Orkla India IPO) और स्टड्स एक्सेसरीज आईपीओ (Studds Accessories IPO) शामिल हैं।

बाजार में इन कंपनियों को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसका सीधा असर सब्सक्रिप्शन के शुरुआती आंकड़ों पर दिख रहा है। हालांकि, तीन में से ओर्कला इंडिया का आईपीओ आज ही बंद हो रहा है, जबकि निवेशक लेंसकार्ट के आईपीओ के लिए 4 नवंबर 2025 तक बोली लगा सकेंगे।

लेंसकार्ट आईपीओ: पहले दिन का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट का यह इश्यू 7,278 करोड़ रुपये का है और इसे पहले ही दिन निवेशकों से मजबूत रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है।

कुल सब्सक्रिप्शन: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के डेटा के मुताबिक, पहले दिन सुबह 11 बजे तक इश्यू को 9 परसेंट (0.09 गुना) सब्सक्रिप्शन मिला है।

बोलियों का विवरण: कंपनी ने ऑफर किए गए 9.98 करोड़ शेयरों के मुकाबले, पहले दिन सुबह 11 बजे तक निवेशकों ने 88.55 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई है।

रिटेल निवेशकों का उत्साह: इस आईपीओ में सबसे ज्यादा उत्साह खुदरा निवेशकों (Retail Investors) में दिखा। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 37 परसेंट (0.37 गुना) हिस्सा खरीद लिया है।

अन्य कैटेगरी: वहीं, नॉन इंस्टीट्यूश्नल बायर्स (NIIs) ने 8 परसेंट (0.08 गुना) हिस्सेदारी खरीदी है, जबकि क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूश्नल बायर्स (QIBs) ने अब तक कोई बड़ी बोली नहीं लगाई है, जो अक्सर आखिरी दिन सक्रिय होते हैं।

प्राइस बैंड और GMP: निवेशकों को संभावित मुनाफा

लेंसकार्ट ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये के बीच तय किया है। निवेशकों के बीच इस आईपीओ की लोकप्रियता का अंदाजा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से लगाया जा सकता है।

बंपर जीएमपी (GMP): इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में लेंसकार्ट के अनलिस्टेड शेयर आईपीओ प्राइस से 18.41 परसेंट से अधिक GMP पर कारोबार कर रहे थे।

मुनाफे की संभावना: यह जीएमपी फिलहाल 74 रुपये है। इसका सीधा मतलब है कि अगर लिस्टिंग इसी स्तर पर होती है, तो निवेशकों को प्रति शेयर 74 रुपये का मुनाफा दिख रहा है।

लगातार वृद्धि: जीएमपी में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। यह एक दिन पहले के 17.41 परसेंट और उससे एक दिन पहले के 11.94 परसेंट से ज्यादा है, जो बाजार में तेज लिस्टिंग की उम्मीद को मजबूत करता है।

अन्य IPOs: आज बंद हो रहा Orkla India IPO

प्राइमरी मार्केट में आज केवल लेंसकार्ट ही नहीं, बल्कि ओर्कला इंडिया (Orkla India) और स्टड्स एक्सेसरीज (Studds Accessories) के आईपीओ भी खुले हैं।

Orkla India IPO: ओर्कला इंडिया का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो रहा है। निवेशकों को बोली लगाने के लिए आज का दिन आखिरी है।

Studds Accessories IPO: स्टड्स एक्सेसरीज आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है, जिसमें निवेशक अपनी पूंजी लगा सकते हैं।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि लेंसकार्ट की ब्रांड वैल्यू और डिजिटल उपस्थिति को देखते हुए, सब्सक्रिप्शन के अगले दिनों में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ सकता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सिर्फ़ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। द लोकतंत्र की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं