द लोकतंत्र : विश्व कप ( World Cup 2023 ) का आगाज़ आज से (5 अक्टूबर) से होने जा रहा है जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हैं जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट का ये कार्निवल कुल 45 दिनों तक चलेगा। इन 10 टीमों में से टॉप 4 सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
World Cup 2023 में कैसे तय होगी सेमीफाइनल तक की राह
ODI World Cup 2023 में सभी टीमें आपस में 9 मैच खेलेंगी। जो टीम 9 में से 7 मैच जीतने में सफल रहती है उसकी सेमिफाइनल की राह आसान हो सकती है। इसके अलावा टीमों को अपने रन रेट पर भी ध्यान देते रहना होगा जिससे बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ या फिर प्वाइंट्स को आपस में बांटना पड़े तो वही टीम आगे जाएगी जिसका नेट रनरेट बेहतर होगा।
इस बार विश्व कप के नियमों में हुए बदलाव
70 मीटर से कम नहीं होगी बाउंड्री
इस बार विश्व कप की बाउंड्री 70 मीटर से कम नहीं होगी। पिच क्यूरेटर को ज्यादा से ज्यादा घास रखने की बात कही गई है।
बाउंड्री काउंटिंग नियम
पिछले विश्व कप की बात करें तो इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया फाइनल मैच टाई रहा था जोकि सुपर अब में भी टाई ही था जिसके बाद इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विजयता घोषित कर दिया गया था जिसकी खूब आलोचना भी हुई।
अब नहीं दिया जाएगा सॉफ्ट सिग्नल
आईसीसी ने सॉफ्ट सिगनल का नियम जून में ही पूरी तरह से हटा दिया था। इस नियम के अनुसार मैदान पर मौजूद अंपायर अपने फैसले के लिए थर्ड अंपायर से मदद ले सकता था. यदि मैदानी अंपायर को लगता था कि कैच या LBW के फैसले में किसी तरह का संदेह है तो अंपायर इस फैसले को थर्ड अंपायर के पास भेजता है. इसके अलावा मैदानी अंपायर को थर्ड अंपायर को अपना फैसला भी बताना होता था. अब वीडियो फुटेज में पर्याप्त सबूत नहीं मिल पाते थे तो फिर मैदानी अंपायर्स के फैसले को ही सर्वमान्य माना जाता है. इस प्रक्रिया को सॉफ्ट सिग्नल नियम के नाम से जाना जाता था. अब ऐसे मामले में थर्ड अंपायर का ही फैसला सर्वमान्य होगा.
मैच टाई के क्या है नियम – इस बार मैच टाई होने पे सुपर ओवर खेला जाएगा और अगर सुपर ओवर भी टाई रहा तो ये सुपर ओवर तबतक खेला ज्याएगा जबतक कोई नतीजा न आ जाए।
सभी टीमों का 15 सदस्यीय स्क्वॉड
भारतीय टीम– रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर।
ऑस्ट्रेलियाई टीम – पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क।
इंग्लैंड टीम – जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली,गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।
न्यूजीलैंड टीम – केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग।
अफ्रीका टीम– तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स।
पाकिस्तान टीम– बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।
श्रीलंका टीम– दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंत।
बांग्लादेश टीम– शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमार दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद , शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
अफगानिस्तान टीम– हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।
नीदरलैंड टीम – स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।