द लोकतंत्र : आज 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। आज जिन 88 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें आधी से अधिक सीटें (52) भाजपा के पास जबकि कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं। दूसरे चरण के मतदान शुरू होने से पूर्व पीएम मोदी ने शुक्रवार 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर अपील करते हुए कहा कि लोग रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।
वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने कहा कि, आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।
एक्स पोस्ट के माध्यम से की अपील, कहा आपका वोट आपकी आवाज
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है।
प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा पाँच अन्य भाषाओं में वोटर्स से अपील की। उन्होंने युवा वोटर्स और नारी शक्ति से बढ़ चढ़ कर वोट करने की अपील की।
राहुल गांधी ने क्या लिखा
दूसरे चरण के चुनाव में केरल के वायनाड सीट पर भी मतदान हो रहा है। राहुल गांधी वायनाड से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा, मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की एक और लिस्ट आयी है, इसबार हरियाणा के आठ लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान
केरल के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर, मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डीके. सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या चुनाव लड़ रहे हैं।
दूसरे चरण में आज जिन राज्यों में मतदान हैं, उनमें असम में 5 सीटों पर वोटिंग है। बिहार में 5 सीटों पर मतदान है। वहीं छत्तीसगढ़ (03), जम्मू एवं कश्मीर (01), कर्नाटक (14), केरल (20), मध्य प्रदेश (06), महाराष्ट्र (08), राजस्थान (13), त्रिपुरा (01), उत्तर प्रदेश (08) और पश्चिम बंगाल में 03 सीटों पर वोटिंग होगी।