National

पीएम मोदी मुझे वक़्त दें, मैं कांग्रेस का मैनिफेस्टो समझाऊँगा – मल्लिकार्जुन खरगे

PM Modi give me time, I will explain Congress manifesto said Mallikarjun Kharge

द लोकतंत्र : कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर पीएम मोदी द्वारा दिये गये एक बयान ने कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है। दरअसल, एक रैली में कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र आजादी से पहले मुस्लिम लीग के विचारों की याद दिलाते हैं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार के दैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप और घुसपैठियों को धन बांटने के वादे का जिक्र कर ध्रुवीकरण की कोशिश की।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा – समय दें पीएम, घोषणापत्र को समझायेंगे

अपने मैनिफेस्टो को लेकर प्रधानमंत्री की बातों का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा है लोगों की भलाई के लिए न किसी की संपत्ति ली जाएगी, न किसी की आय कम करेंगे और न किसी के जेवर गहने लेंगे। साथ ही, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि प्रधानमंत्री को समाज को विभाजित करने के अपने प्रयासों को रोकना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, उन्हें मुझे समय देना चाहिए ताकि मैं घोषणा पत्र के बारे में उन्हें समझा सकूं।

क्या कहा कांग्रेस अध्यक्ष ने

बता दें, मंगलवार 23 अप्रैल को केरल के वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, खड़गे ने पीएम मोदी के सभी आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है, पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग का घोषणापत्र है। मैं उनसे अनुरोध करता हूं, अगर वह मुझे समय दें, तो मैं अपना घोषणापत्र लूंगा और उन्हें समझाऊंगा। हम कहां कह रहे हैं कि सबकुछ केवल मुसलमानों के लिए है? हम उनके लिए काम कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि, हमारा घोषणापत्र गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और सभी के लिए है। वह सिर्फ समाज को बांटना चाहते हैं और हिंदू-मुसलमान की बात करना चाहते हैं। युवाओं और महिलाओं के लिए कांग्रेस के वादों का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि युवा न्याय सभी के लिए है। नारी शक्ति सभी के लिए है। यह केवल मुसलमानों के लिए नहीं है, न केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए है। यह सभी के लिए है।

किसी की संपत्ति नहीं ली जाएगी

कांग्रेस की तरफ़ से लिखित बयान जारी कर मैनिफेस्टो को लेकर स्पष्टीकरण दिया गया है। कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर झूठ बोल रहे हैं। पहले मुस्लिम लीग की छाप बता रहे थे। जब वो नहीं चिपका तो दूसरा जुमला बोलना शुरू कर दिया है कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति और पैसा लेकर बांट देगी।

बयान में आगे लिखा है कि, यह बेतुकी बात एक कोरा झूठ है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में ऐसा कहीं नहीं लिखा है। न कांग्रेस ने ऐसा करने का कभी कोई इरादा दिखाया है। गरीबी हटाने और लोगों की भलाई के लिए न किसी की संपत्ति ली जाएगी, न किसी की आय कम करेंगे और न किसी के जेवर गहने लेंगे। बदलाव सही नीतियों से करेंगे। लंबी लकीर खींचेंगे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं