द लोकतंत्र : कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर पीएम मोदी द्वारा दिये गये एक बयान ने कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है। दरअसल, एक रैली में कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र आजादी से पहले मुस्लिम लीग के विचारों की याद दिलाते हैं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार के दैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप और घुसपैठियों को धन बांटने के वादे का जिक्र कर ध्रुवीकरण की कोशिश की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा – समय दें पीएम, घोषणापत्र को समझायेंगे
अपने मैनिफेस्टो को लेकर प्रधानमंत्री की बातों का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा है लोगों की भलाई के लिए न किसी की संपत्ति ली जाएगी, न किसी की आय कम करेंगे और न किसी के जेवर गहने लेंगे। साथ ही, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि प्रधानमंत्री को समाज को विभाजित करने के अपने प्रयासों को रोकना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, उन्हें मुझे समय देना चाहिए ताकि मैं घोषणा पत्र के बारे में उन्हें समझा सकूं।
क्या कहा कांग्रेस अध्यक्ष ने
बता दें, मंगलवार 23 अप्रैल को केरल के वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, खड़गे ने पीएम मोदी के सभी आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है, पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग का घोषणापत्र है। मैं उनसे अनुरोध करता हूं, अगर वह मुझे समय दें, तो मैं अपना घोषणापत्र लूंगा और उन्हें समझाऊंगा। हम कहां कह रहे हैं कि सबकुछ केवल मुसलमानों के लिए है? हम उनके लिए काम कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि, हमारा घोषणापत्र गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और सभी के लिए है। वह सिर्फ समाज को बांटना चाहते हैं और हिंदू-मुसलमान की बात करना चाहते हैं। युवाओं और महिलाओं के लिए कांग्रेस के वादों का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि युवा न्याय सभी के लिए है। नारी शक्ति सभी के लिए है। यह केवल मुसलमानों के लिए नहीं है, न केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए है। यह सभी के लिए है।
किसी की संपत्ति नहीं ली जाएगी
कांग्रेस की तरफ़ से लिखित बयान जारी कर मैनिफेस्टो को लेकर स्पष्टीकरण दिया गया है। कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर झूठ बोल रहे हैं। पहले मुस्लिम लीग की छाप बता रहे थे। जब वो नहीं चिपका तो दूसरा जुमला बोलना शुरू कर दिया है कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति और पैसा लेकर बांट देगी।
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा – मेरी मां सोनिया का मंगलसूत्र इस देश के लिए कुर्बान हो चुका है
बयान में आगे लिखा है कि, यह बेतुकी बात एक कोरा झूठ है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में ऐसा कहीं नहीं लिखा है। न कांग्रेस ने ऐसा करने का कभी कोई इरादा दिखाया है। गरीबी हटाने और लोगों की भलाई के लिए न किसी की संपत्ति ली जाएगी, न किसी की आय कम करेंगे और न किसी के जेवर गहने लेंगे। बदलाव सही नीतियों से करेंगे। लंबी लकीर खींचेंगे।