National

पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आईटीपीओ कन्वेंशन में पूजन-हवन किया, श्रमिकों से भी मिले

ITPO Complex Launch

द लोकतंत्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रगति मैदान स्थित आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर में पूजन-हवन किया। पूजन-हवन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंटर बनाने वाले श्रमिकों से मुलाकात की। पीएम ने श्रमिकों का सम्मान किया और उनसे बातचीत भी की। प्रधानमंत्री मोदी शाम 06:30 बजे आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रगति मैदान में पुरानी संरचनाओं के ओवरहाल के बाद बनाई गई सुविधा को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में विकसित किया गया है। इसका परिसर क्षेत्र लगभग 123 एकड़ है। देश के सबसे बड़े एमआईसीई गंतव्य के रूप में विकसित यह परिसर इस साल सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी करेगा। जी-20 बैठक में देश-विदेश के बड़े नेता शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : भारत अपने सम्मान और गरिमा के लिए एलओसी भी पार कर सकता है

कन्वेंशन सेंटर भवन का वास्तुशिल्प डिजाइन भारतीय परंपराओं से प्रेरित है। आगंतुकों की सुविधा के लिए 5,500 से अधिक वाहन पार्किंग स्थान बनाए गए हैं। प्रगति मैदान में नए आईईसीसी परिसर के विकास से भारत को एक वैश्विक व्यापार गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर भवन का वास्तुशिल्प भारतीय परंपराओं से प्रेरित

कन्वेंशन सेंटर भवन का वास्तुशिल्प भारतीय परंपराओं से प्रेरित है और आधुनिक सुविधाओं और जीवन-शैली को अपनाने के साथ-साथ अपने अतीत में भारत के आत्मविश्वास और दृढ़ विश्वास को भी दर्शाता है। इमारत शंख के आकार की है। कन्वेंशन सेंटर की विभिन्न दीवारें और अग्रभाग भारत की पारंपरिक कला और संस्कृति के कई तत्वों को दर्शाते हैं। सेंटर में ‘सूर्य शक्ति’, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के प्रयासों को उजागर करना, जीरो टू इसरो, अंतरिक्ष में हमारी उपलब्धियों का जश्न मनाना, पंच महाभूत- आकाश, वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी आदि व्यापक नींव के निर्माण खंडों को भी दर्शाया गया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं