National

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवेश के लिए पास जरूरी, क्यूआर कोड से पहचान के बाद ही एंट्री

Ram Mandir: Pass required for entry into Pran Pratistha ceremony, entry only after identification through QR code.

द लोकतंत्र : अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अगर आपके पास एंट्री के लिए ट्रस्ट द्वारा जारी ‘प्रवेश पास’ नहीं है तो कार्यक्रम में प्रवेश मुश्किल है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सभी को न्योता भेजा जा रहा है। साथ ही, आगंतुकों के लिए एक प्रवेश पास भी जारी किया गया है जिस पर एक क्यूआर कोड भी दर्ज है। क्यूआर कोड स्कैन से आपकी पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही मंदिर परिसर में एंट्री मिल सकेगी।

Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रवेश पास जरूरी

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित महानुभावों के लिए जानकारी साझा की जा रही है। भगवान रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवेश केवल ट्रस्ट के प्रवेशिका के माध्यम ही संभव है। केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा। प्रवेशिका पर बने क्यूआर कोर्ड के मिलान के पश्चात ही परिसर के प्रवेश मिलेगा। 

यह भी पढ़ें : ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर कांग्रेस की आपत्ति, कहा – यह विचार संविधान की मूल संरचना के विरुद्ध

सीएम योगी ने शुक्रवार को तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर कहा कि देश ही नहीं पूरा विश्व 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव का साक्षी बनेगा। ऐसे में इसे भव्य और दिव्य स्वरूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ना है। 

बता दें, अयोध्या की सुरक्षा के लिए प्रदेश के साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी मौजूद हैं। ऐसे में अयोध्या में प्रवेश करने के लिए आपके पास ट्रस्ट की तरफ से भेजा गया आमंत्रण पत्र होना जरूरी है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं