National News

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत नाजुक, AIIMS में चल रहा इलाज

Underworld Don Chhota Rajan's Health Critical, Receiving Treatment at AIIMS

द लोकतंत्र : राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (underworld don chota rajan) की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, राजन को साइनस की गंभीर समस्या है, और सर्जरी की संभावना भी जताई जा रही है। फिलहाल, डॉक्टरों की एक विशेष टीम उसकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है।

छोटा राजन को 30 मई 2024 को विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) कोर्ट ने 2001 में जया शेट्टी की हत्या के मामले में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। महाराष्ट्र में राजन के खिलाफ करीब 70 मामले दर्ज हैं। वह 2011 में पत्रकार जेडे की हत्या के मामले में भी दूसरी बार उम्रकैद की सजा काट रहा है।

बताते चलें कि छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निखलजे है, जो मुंबई अंडरवर्ल्ड का बड़ा नाम रहा है। कहा ये भी जाता है कि छोटा राजन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी रहा है और उसके काले कारनामों में राजन का भी बड़ा रोल रहा है। राजन को अक्टूबर 2015 में इंडोनेशिया के बाली हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर भारत लाया गया था। तब से वह तिहाड़ जेल में बंद है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

GAYANVAPI-Masjid
News

ज्ञानवापी मस्जिद में सुबह 7 बजे से शुरू होगा ASI सर्वे, चार अगस्त तक सौंपनी है रिपोर्ट

द लोकतंत्र : वाराणसी कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा।
Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और