National

हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा, धारा 144 लागू इंटरनेट हुआ बंद

Nuh-Clash

द लोकतंत्र : हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसा हो गयी। बताया जा रहा है कि, बृज मंडल यात्रा के दौरान यह पथराव और फायरिंग हुई। जानकारी के मुताबिक यात्रा गुरुग्राम से शुरू हुई थी और नूंह जा रही थी। जिसमें गुरुग्राम से भी सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नल हड शिव मंदिर मेवात में जा रहे थे। यात्रा जैसे ही शिव मंदिर नल हड पहुंची, उसी दौरान शरारती तत्वों ने यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया जिससे हालात बिगड़ गए।

ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा

खबर है कि बवाल के दौरान गोलीबारी से लेकर आगजनी की घटना हुई। कई सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई तथा कुछ निजी वाहनों को भी निशाना बनाया गया।

विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन का कहना है कि पूरी तरह से प्रशासनिक विफलता है। यात्रा में पथराव के लिए ट्रकों में पत्थर भरे जा रहे थे। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इस बारे में सूचना पहले ही दे दी थी। आरोप लगाया है कि पुलिस ने इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की। मंदिर से निकलते ही बजरंग दल और हिंदू संगठनों के लोगों पर हमला किया गया।

मौके पर पुलिस बल कम होने के चलते हालात बेकाबू हो गए और उपद्रवियों ने जमकर तांडव किया। आरोपियों ने लोगों को कार से निकालकर पीटा है। इसके अलावा दुकानों में भी की लूटपाट की गई है।

यह भी पढ़ें : मणिपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट के तल्ख़ तेवर, महिलाओं से बर्बरता को लेकर सरकार से पूछे सवाल

वहीं, नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना निंदनीय है, ऐसे में जिला प्रशासन लोगों से अपील करता है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धारा-144 लागू की गई है।

इसके अलावा, जिले में इंटरनेट सेवा भी पूर्णतया बंद करने के आदेश टेलीकॉम कंपनियों को दिए गए हैं ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार की अफवाहें आदि ना फैलाई जा सकें। उन्होंने आमजन से पुनः अपील करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली अफवाहों को अपने अकाउंट से शेयर ना करें और जिला में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं