द लोकतंत्र : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म AA22XA6 (वर्किंग टाइटल) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस हाई-प्रोफाइल फिल्म को एटली डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ से पैन इंडिया (Pan India) स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साइंस फिक्शन थ्रिलर में तीन एक्ट्रेसेस लीड रोल में होने वाली हैं, जिसमें पहली एक्ट्रेस के रूप में दीपिका पादुकोण का नाम पहले ही सामने आ चुका था।
अब फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस के नाम का खुलासा हो गया है।
मृणाल ठाकुर की हुई एंट्री, शूटिंग शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म AA22XA6 की दूसरी लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड और साउथ दोनों ही सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ी है।
कन्फर्मेशन: जानकारी के मुताबिक, मृणाल ठाकुर ने आधिकारिक तौर पर फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। मृणाल के लिए यह फिल्म उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है, खासकर बजट और स्केल के मामले में।
शूटिंग अपडेट: फिलहाल फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही है, जहां मृणाल ने अपने एक्शन सीन्स पर काम शुरू कर दिया है। सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस अल्लू अर्जुन के साथ इन शेड्यूल को पूरा करेंगी।
हालांकि, फिल्म में दीपिका पादुकोण और मृणाल ठाकुर के अलावा तीसरी कौन सी एक्ट्रेस शामिल होंगी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आए हैं।
डबल रोल में दिखेंगे अल्लू अर्जुन
निर्देशक एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म न केवल अपनी बड़ी स्टारकास्ट के कारण चर्चा में है, बल्कि इसकी विलक्षण कहानी भी सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि AA22XA6 में कमाल का एक्शन सीन होने वाला है, साथ ही फिल्म में अल्लू अर्जुन डबल रोल में भी नजर आने वाले हैं, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा।
कुछ वक्त पहले फिल्म के डायरेक्टर ने इसके बारे में कहा था कि वह दर्शकों के लिए कुछ अलग और विशिष्ट बना रहे हैं।
हाई बजट साइंस फिक्शन थ्रिलर
यह फिल्म एक साइंस फिक्शन थ्रिलर होने वाली है, जो कि एक हाई बजट पर तैयार की जा रही है।
इंटरनेशनल क्रू: फिल्म के वीएफएक्स (VFX) और एक्शन सीन पर काम करने के लिए इंटरनेशनल क्रू मेंबर शामिल हुए हैं।
शूटिंग शेड्यूल: बताया जा रहा है कि AA22XA6 का एक बड़ा पार्ट मुंबई में ही शूट किया जाएगा, जिसके लिए 130 दिनों का लंबा शेड्यूल निर्धारित किया गया है।
विदेशी लोकेशन: इस फिल्म का कुछ हिस्सा देश के बाहर के लोकेशन पर भी शूट किया जाएगा, जिसके लिए टीम पहले ही कुछ लोकेशन पर पहुंच चुकी है।
अल्लू अर्जुन की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ के बाद, फैंस को उनकी इस साइंस फिक्शन थ्रिलर का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें वह एक नए अवतार और डबल रोल में नजर आने वाले हैं। मृणाल ठाकुर और दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी एक्ट्रेसेस की मौजूदगी ने फिल्म के प्रति उत्सुकता और बढ़ा दी है।

