द लोकतंत्र : ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का घर इन दिनों केवल गेम और झगड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि एक बेहद संवेदनशील मुद्दे बॉडी शेमिंग (Body Shaming) के कारण चर्चा में है। शो की कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल और नीलम गिरी ने कई बार खुलेआम अशनूर कौर को उनके वजन और लुक्स को लेकर अपमानित किया है। इन दोनों हसीनाओं को टीवी पर अशनूर के वजन और लुक्स का मज़ाक उड़ाने के लिए सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है। अब कई सेलेब्स भी अशनूर के समर्थन में आगे आए हैं।
इस मामले में टीवी एक्टर और ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट निशांत मल्कानी ने तान्या और नीलम की हरकत को ‘चीप’ बताते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई है।
निशांत मल्कानी ने लगाई फटकार: ‘सबसे घटिया कमेंट’
निशांत मल्कानी ने तान्या और नीलम के अशनूर के वजन पर कमेंट करने को ‘घटिया’ और ‘चीप हरकत’ बताया। इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में निशांत ने अपने गुस्से का इजहार किया।
निशांत ने कहा, “मैंने जब वो वीडियो देखा था तो मुझे नहीं जानना था कि उसके पीछे की वजह क्या है? उससे पहले और बाद में क्या हुआ है? क्योंकि कोई भी कारण बॉडीशेमिंग को जस्टिफाई नहीं कर सकता।”
उन्होंने आगे कहा, “आप कोई भी हो सकते हो। वो (अशनूर) आपके पैसों का नहीं खा रही। आपको कोई आइडिया भी नहीं होगा अगर वो किसी हेल्थ इश्यू से जूझ रही होगी तो…हो सकता है उसका किसी वजह से वजन बढ़ा हो और उसे कम करने में भी कोई परेशानी हो रही हो…ये सबसे घटिया कमेंट है, जो कोई किसी के बारे में कर सकता है।”
निशांत ने स्पष्ट किया, “जो एक आसान तरीका होता है ना किसी की बेइज्जती करने का… वो सबसे घटिया होता है और अगर आप वो घटिया तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप भी घटिया हैं।” उन्होंने सलाह दी कि अगर किसी ने गलत किया है, तो उससे बदला लेने के और भी सही तरीके होते हैं।
सलमान खान का ‘वीकेंड का वार’ में ‘फायर मोड’
बॉडी शेमिंग के इस गंभीर मुद्दे पर शो के होस्ट सलमान खान भी ‘वीकेंड का वार’ में ‘फायर मोड’ में दिखे। सलमान ने तान्या और नीलम को बॉडीशेमिंग करने पर जमकर लताड़ लगाई।
नीलम को फटकार: सलमान ने नीलम को फटकारते हुए कहा, “आपको अपनी चुगली पर बहुत गर्व है। अब क्यों नहीं बोल रही हो?”
तान्या को खरी-खोटी: वहीं, तान्या से सलमान ने सीधे तौर पर पूछा, “आपने अशनूर के लिए कहा था हाथी जैसी…डायनासोर, मोटी, फुग्गे जैसी शक्ल वाली। ये सब बोलने का हक आपको किसने दिया?”
सलमान खान की यह क्लासिंग इस बात का संकेत है कि शो में किसी भी तरह की बॉडी शेमिंग या बुलीइंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अशनूर हुईं इमोशनल
अपने बारे में इस्तेमाल किए गए इन अपमानजनक शब्दों को सुनकर अशनूर कौर शॉक्ड नज़र आईं। वह काफी इमोशनल होती भी दिखीं, लेकिन उन्होंने किसी तरह खुद को संभाला। सोशल मीडिया पर फैंस अशनूर को स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं और उन्हें पूरा सपोर्ट दे रहे हैं।
यह घटना यह बताती है कि टेलीविजन जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर भी कंटेस्टेंट्स अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पाते हैं, जिसके कारण उन्हें जनता और होस्ट दोनों की नाराज़गी झेलनी पड़ती है।

