Advertisement Carousel
National

Stock Market : उतार-चढ़ाव वाले सप्ताह में Reliance का जलवा! Ambani की कंपनी ने 5 दिन में निवेशकों को कमाए ₹47,000 करोड़

the loktntra

द लोकतंत्र : शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बीता सप्ताह खासा उतार-चढ़ाव भरा रहा, जिसके चलते निवेशकों को मिश्रित परिणाम मिले। इस माहौल के बावजूद, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों (Top-10 Firms) में से चार ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई, जबकि छह को नुकसान झेलना पड़ा।

सप्ताह के सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)। रिलायंस में पैसे लगाने वालों ने महज पांच कारोबारी दिनों में ही ₹47,431.32 करोड़ रुपये से ज्यादा की मोटी कमाई की। दूसरी ओर, HDFC Bank, ICICI Bank, और Infosys जैसी दिग्गज कंपनियों ने निवेशकों को तगड़ा घाटा कराया।

Reliance समेत ये 4 कंपनियां रहीं फायदे में

सेंसेक्स की Top-10 Firms में से पिछले हफ्ते जिन चार कंपनियों की मार्केट वैल्यू (Market Cap) में इजाफा हुआ है, उनकी संयुक्त मार्केट वैल्यू ₹95,447 करोड़ रुपये बढ़ी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries):

कमाई: ₹47,431.32 करोड़

नया मार्केट कैप: ₹20,11,602.06 करोड़

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बार फिर 20 लाख करोड़ रुपये के पार मार्केट कैपिटलाइजेशन दर्ज किया और नंबर-1 पायदान पर अपना कब्जा कायम रखा।

एसबीआई (State Bank of India – SBI):

कमाई: ₹30,091.82 करोड़

नया मार्केट कैप: ₹8,64,908.87 करोड़

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने निवेशकों को दूसरे पायदान पर सबसे ज्यादा कमाई कराई।

भारती एयरटेल (Bharti Airtel):

कमाई: ₹14,540.37 करोड़

नया मार्केट कैप: ₹11,71,554.56 करोड़

टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल कमाई कराने के मामले में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी रही।

एलआईसी (LIC):

कमाई: ₹3,383.87 करोड़

नया मार्केट कैप: ₹5,65,897.54 करोड़

इन छह कंपनियों ने कराया निवेशकों को घाटा

लिस्ट में शामिल जिन छह कंपनियों को नुकसान हुआ है, उनका संयुक्त मार्केट कैप ₹91,685.94 करोड़ रुपये घट गया। सबसे ज्यादा नुकसान फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर की कंपनियों को हुआ।

कंपनी का नाममार्केट कैप में गिरावटनया मार्केट वैल्यू
Bajaj Finance₹29,090.12 करोड़₹6,48,756.24 करोड़
ICICI Bank₹21,618.90 करोड़₹9,61,127.86 करोड़
Infosys₹17,822.38 करोड़₹6,15,890 करोड़
HUL₹11,924.17 करोड़₹5,79,561.93 करोड़
HDFC Bank₹9,547.96 करोड़₹15,18,679.14 करोड़
TCS₹1,682.41 करोड़₹11,06,338.80 करोड़

सबसे बड़ी गिरावट बजाज फाइनेंस में दर्ज की गई, जबकि बैंकिंग दिग्गज आईसीआईसीआई बैंक और आईटी सेक्टर की दिग्गज इंफोसिस भी बड़े नुकसान वाली कंपनियों में शामिल रहीं।

मार्केट वैल्यू के हिसाब से रैंकिंग

सप्ताह के अंत में, मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनियों की रैंकिंग में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नंबर-1 पायदान पर अपना कब्जा कायम रखा।

Top 10 मार्केट कैप रैंकिंग (सप्ताह के अंत में):

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
टीसीएस (TCS)
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)
इंफोसिस (Infosys)
एचयूएल (HUL)
एलआईसी (LIC)

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं