Advertisement Carousel
Page 3

Box Office Collection: दिवाली क्लैश में ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का सॉलिड ओपनिंग! पहले दो दिन में 16 करोड़ पार, जानिए कैसे ‘थामा’ के आगे कर रही है गदर

the loktntra

द लोकतंत्र : बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक तरफ ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ है, तो दूसरी ओर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर बड़ी फिल्म ‘थामा’ है। इस भारी दिवाली क्लैश के बीच, एक और लव स्टोरी— हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’— थिएटर्स में लगी है, जिसने पहले ही दिन सॉलिड ओपनिंग लेकर सभी को चौंका दिया है।

कम स्क्रीन पर भी दीवानियत का धमाका

‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले ही दिन इसलिए धमाका कर दिया, क्योंकि इस फिल्म को ‘थामा’ की तुलना में स्क्रीन काफी कम मिली थी। बावजूद इसके, बड़े चेहरों वाली लव स्टोरी (आयुष्मान-रश्मिका) के आगे इस फिल्म ने हर किसी को पहले ही दिन इम्प्रेस कर दिया।

पहले दिन 9 करोड़, दो दिन में 16.52 करोड़ पार

दिवाली क्लैश में इस फिल्म को ‘थामा’ के आगे कमजोर माना गया था। फिल्म को ज्यादा स्क्रीन न मिलने और एडवांस बुकिंग में भी खास रिस्पॉन्स न मिलने के कारण मेकर्स थोड़ी चिंतित थे। इतना ही नहीं, यह पिक्चर ‘A’ रेटेड है, जिसके चलते फैमिली ऑडियंस का ग्राफ पहले ही कम हो गया था।

लेकिन, दर्शकों के बीच वर्ड ऑफ माउथ (Word of Mouth) का असर ऐसा रहा कि फिल्म की सॉलिड डिमांड दूसरे दिन भी नजर आई।

पहला दिन (मंगलवार): फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार कर हर किसी को इम्प्रेस कर दिया।

दूसरा दिन (बुधवार): फिल्म की कमाई 7.5 करोड़ रुपये रही है। यानी बिजनेस में थोड़ी ही कमी आई है, जो कि वीक डेज के लिहाज से बेहतरीन प्रदर्शन है।

मेकर्स और दोनों लीड एक्टर्स के लिए यह खुशी की बात है, क्योंकि फिल्म अब दो दिनों में ही बजट निकालने के बेहद करीब पहुंच गई है।

जल्द ही बजट होगा वसूल, हिट लिस्ट में होगी एंट्री

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लगभग 30 करोड़ रुपये के बजट में बनाकर तैयार किया गया है।

फिल्म ने अबतक भारत से टोटल 16.52 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

यानी, फिल्म को अपना बजट वसूलने और ब्रेक-ईवन करने के लिए केवल लगभग 14 करोड़ रुपये और कमाने हैं।

अभी गुरुवार और शुक्रवार का दिन बाकी है। अगर इन दो दिनों में भी फिल्म 5 करोड़ से ज्यादा पर होल्ड बनाए रखती है और वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर अच्छी कमाई करती है, तो फिर यह जल्द ही बजट निकाल लेगी। इसके बाद की सारी कमाई प्रॉफिट ही प्रॉफिट होगी और फिल्म की हिट लिस्ट में भी एंट्री हो जाएगी।

क्या टूटेगा ‘सैयारा’ का रिकॉर्ड?

इस वक्त लव स्टोरी बड़े पर्दे पर लाने का ट्रेंड तेजी से चल रहा है। पिछले कुछ समय में कई लव स्टोरीज को जनता ने नकार दिया था, जबकि कुछ फिल्में हिट भी रहीं। ‘सैयारा’ में दो नए चेहरों पर मोहित सूरी का दांव काम कर गया था और वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। अब देखना यह होगा कि हर्षवर्धन और सोनम की जोड़ी भी दर्शकों के बीच वैसा ही जादू बिखेर पाती है या नहीं, और क्या वे ‘सैयारा’ वाला रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक