Advertisement Carousel
Page 3

Top Bollywood Actors 2025: साल 2025 के टॉप 5 एक्टर्स और उनकी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्में

the loktantra

द लोकतंत्र : साल 2025 में बॉलीवुड ने कई बड़ी फिल्में रिलीज़ कीं, जिनमें कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की, जबकि कुछ को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि, कमाई के मामले में हर फिल्म का असर अलग-अलग रहा। खासकर हाई बजट फिल्मों के मामले में, अच्छी कमाई के बावजूद उन्हें फ्लॉप माना गया।

उदाहरण के लिए, अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ने 150 करोड़ से अधिक कमाई की, लेकिन इसके हाई बजट के चलते इसे हिट नहीं माना गया। फिर भी अक्षय कुमार ने साल 2025 में अपने टोटल कलेक्शन से टॉप एक्टर्स की लिस्ट में जगह बना ली।

आइए जानते हैं साल 2025 के टॉप 5 बॉलीवुड एक्टर्स और उनकी कमाई:

विक्की कौशल
विक्की कौशल ने साल 2025 में सिर्फ एक फिल्म दी, लेकिन वह ब्लॉकबस्टर रही। उनकी फिल्म ‘छावा’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 601.54 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। सिर्फ एक फिल्म देकर ही विक्की नंबर 1 की पोज़िशन पर आ गए।

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने इस साल चार फिल्में रिलीज़ कीं, जो कुल मिलाकर 501.89 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लाईं। इन फिल्मों में शामिल हैं:

स्काई फोर्स – 112.75 करोड़
हाउसफुल 5 – 183.3 करोड़
केसरी चैप्टर 2 – 92.73 करोड़
जॉली एलएलबी 3 – 113.11 करोड़ (कमाई अभी जारी)

अहान पांडे
अहान पांडे ने एक ही फिल्म ‘सैयारा’ दी, जो ब्लॉकबस्टर रही और 329.2 करोड़ रुपये कमाई। ‘सैयारा’ इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

अजय देवगन
अजय देवगन ने तीन फिल्में दीं, जिनका कुल कलेक्शन 226.22 करोड़ रुपये रहा। इन फिल्मों में शामिल हैं:

रेड 2 – 173.05 करोड़
सन ऑफ सरदार 2 – 46.82 करोड़
आजाद – 6.35 करोड़

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर के साथ ‘वॉर 2’ फिल्म से 236.55 करोड़ रुपये की कमाई की। इस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।

साल 2025 ने दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस की जबरदस्त टक्कर भी दी। इन टॉप 5 एक्टर्स की मेहनत और पॉपुलैरिटी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में नए रिकॉर्ड्स बनाए।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक