द लोकतंत्र/ पटना : बिहार चुनाव 2025 के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सह पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। उनके नाम पर कुल 7 करोड़ 83 लाख 2,580 रुपये की चल-अचल संपत्ति है।
उनके ब्योरे के अनुसार उनके पति के नाम से कोलकाता में फ्लैट, पटना और बेतिया के सुप्रिया रोड स्थित मकान, और बेतिया प्रखंड के रानीपकड़ी में जमीन शामिल है। उनके ऊपर बैंक का बकाया 5,46,594 रुपये दर्ज है।
विनय बिहारी के पास बैंक खातों में 4.50 लाख नकद
आयकर विवरण के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में रेणु देवी ने 23,66,040 रुपये का रिटर्न दाखिल किया, जबकि वर्ष 2021-22 में उन्होंने 14,36,010 रुपये का रिटर्न दिया था। इसी तरह, लौरिया के भाजपा समर्थित प्रत्याशी और पूर्व कला एवं संस्कृति मंत्री विनय बिहारी के पास कुल 5 करोड़ 7 लाख 19,187 रुपये की संपत्ति है। उनके बैंक खातों में 4.50 लाख नकद है, जबकि पत्नी के खाते में 3 लाख रुपये जमा हैं।
विनय बिहारी के पास 250 ग्राम सोना जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है, और उनकी पत्नी के पास 300 ग्राम सोना जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है। गृह प्रखंड योगापट्टी में उनके नाम पर 6.5 एकड़ और पत्नी के नाम पर 7.5 एकड़ जमीन दर्ज है।
आयकर विवरण के अनुसार, वर्ष 2024-25 में विनय बिहारी ने 32,72,370 रुपये और पत्नी ने 6,75,530 रुपये का रिटर्न दाखिल किया। वहीं, वर्ष 2019-20 में विनय बिहारी ने 11,63,240 रुपये और पत्नी ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में 4,25,738 रुपये का आयकर रिटर्न दिया था।

