Advertisement Carousel
Politics

एनडीए की हवा अब सुनामी बन चुकी है, बिहार में नीतीश ही रहेंगे मुख्यमंत्री – केशव प्रसाद मौर्य

The NDA wave has now become a tsunami, Nitish will remain the Chief Minister of Bihar - Keshav Prasad Maurya

द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सियासी सरगर्मी के बीच एक बड़ा बयान सामने आया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पटना में कहा कि बिहार में एनडीए की लहर अब सुनामी का रूप ले चुकी है, और इस बार एनडीए 2006 जैसा इतिहास दोहराने जा रहा है।

एनडीए की सुनामी चल रही है

पत्रकारों से बातचीत में मौर्य ने कहा, पहले एनडीए की हवा चल रही थी, फिर आंधी चल रही थी, और अब सुनामी चल रही है। बिहार देश की राजनीति की मिसाल बनेगा। यहां से जो संदेश जाएगा, वह पूरे देश में गूंजेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब जंगलराज, माफियाराज और गुंडाराज नहीं चाहती। जनता ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मॉडल को स्वीकार किया है, जिसे एनडीए पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ा रहा है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि कुछ पार्टियां परिवार का विकास, गुंडों का विकास और नौकरी के बदले जमीन का खेल करने में लगी थीं, लेकिन बिहार की जनता अब उन सबको नकार चुकी है।

नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे होंगे

जब उनसे पूछा गया कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे होंगे, तो मौर्य ने जवाब दिया- क्यों? क्या आप उन्हें हटाने वाले हैं? बिहार में एनडीए जीतेगा तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीतेगा, और मुख्यमंत्री वही रहेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में जनता से अपील की कि एनडीए प्रत्याशियों को इतनी बड़ी जीत दिलाएं कि ‘भ्रष्टाचारी महा-ठगबंधन’ के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर