द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सियासी सरगर्मी के बीच एक बड़ा बयान सामने आया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पटना में कहा कि बिहार में एनडीए की लहर अब सुनामी का रूप ले चुकी है, और इस बार एनडीए 2006 जैसा इतिहास दोहराने जा रहा है।
एनडीए की सुनामी चल रही है
पत्रकारों से बातचीत में मौर्य ने कहा, पहले एनडीए की हवा चल रही थी, फिर आंधी चल रही थी, और अब सुनामी चल रही है। बिहार देश की राजनीति की मिसाल बनेगा। यहां से जो संदेश जाएगा, वह पूरे देश में गूंजेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब जंगलराज, माफियाराज और गुंडाराज नहीं चाहती। जनता ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मॉडल को स्वीकार किया है, जिसे एनडीए पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ा रहा है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि कुछ पार्टियां परिवार का विकास, गुंडों का विकास और नौकरी के बदले जमीन का खेल करने में लगी थीं, लेकिन बिहार की जनता अब उन सबको नकार चुकी है।
नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे होंगे
जब उनसे पूछा गया कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे होंगे, तो मौर्य ने जवाब दिया- क्यों? क्या आप उन्हें हटाने वाले हैं? बिहार में एनडीए जीतेगा तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीतेगा, और मुख्यमंत्री वही रहेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में जनता से अपील की कि एनडीए प्रत्याशियों को इतनी बड़ी जीत दिलाएं कि ‘भ्रष्टाचारी महा-ठगबंधन’ के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए।

