द लोकतंत्र : दिल्ली आबकारी नीति ( Delhi Excise Policy Case ) मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीआरएस (BRS) नेता के० कविता को शुक्रवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी ने इससे पहले बीते मार्च के महीने में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के० कविता से पूछताछ की थी। तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य के० कविता से इसी मामले में पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भी पूछताछ की थी।
ईडी ने अपनी जांच के दौरान कथित तौर पर कविता से जुड़े अकाउंटेंट बुचीबाबू का बयान दर्ज किया था। अपने बयान में बुचीबाबू ने कहा था कि ‘के० कविता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) तथा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) के बीच राजनीतिक तालमेल था। उस प्रक्रिया में के० कविता ने 19-20 मार्च, 2021 को विजय नायर से मुलाकात की थी। ईडी ने बताया है कि विजय नायर ने साउथ ग्रुप नामक एक ग्रुप से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत प्राप्त की। विजय नायर को बीते साल सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
क्या है दिल्ली आबकारी नीति घोटाला ?
दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति 2021-22 पेश की थी। सरकार इस नई नीति के जरिए शराब खरीदने का नया अनुभव लोगों को देना चाहती थी। नई नीति में होटलों के बार, क्लब्स और रेस्टोरेंट्स को रात 3 बजे तक ओपन रखने की छूट दी गई थी। इसमें छत समेत खुली जगह पर भी जगह शराब परोसने की अनुमति दी गई थी। इससे पहले तक, खुले में शराब परोसने पर रोक थी। बार में किसी भी तरह के मनोरंजन का इंतजाम करने का भी प्रावधान था। इसके अलावा बार काउंटर पर खुल चुकीं बोतलों की शेल्फ लाइफ पर कोई पाबंदी नहीं रखी गई थी। नई पॉलिसी के तहत किसी भी शराब की दुकान पर सरकार का मालिकाना हक नहीं रखने का प्रावधान था।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – सनातन को खत्म करना I.N.D.I.A का हिडन एजेंडा
विपक्षी दलों का आरोप था कि नई आबकारी नीति के जरिए केजरीवाल सरकार ने करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया।
दिल्ली में शराब के कई छोटे वेंडर्स दुकानें बंद कर चुके थे। उनका कहना था कि कुछ बड़े प्लेयर्स अपने यहां स्टोर्स पर भारी डिस्काउंट से लेकर ऑफर्स दे रहे हैं। ऐसे में इससे उनके लिए बिजनेस कर पाना नामुमकिन हो गया। नई पॉलिसी को कोर्ट में भी चुनौती दी गई। याचिका में कहा गया कि नई पॉलिसी अवैध, अनुचित, मनमानी है।