Advertisement Carousel
Politics

जन सुराज ने जारी की पहली सूची, 51 उम्मीदवारों में रितेश पांडेय और वाईवी गिरी जैसे बड़े नाम शामिल

Jan Suraj releases first list of 51 candidates, including big names like Ritesh Pandey and YV Giri

द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिसमें राजनीति, समाजसेवा और कला जगत के कई प्रभावशाली नाम शामिल हैं। इनमें चर्चित भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडेय तथा जाने-माने अधिवक्ता वाईवी गिरी जैसे चेहरे भी हैं, जो पार्टी को चुनावी मैदान में एक नई पहचान देने वाले हैं।

जन सुराज अच्छे लोगों को राजनीति में लाना चाहती है

पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि हमने बिहार में सबसे पहले अपनी उम्मीदवार सूची जारी करने का निर्णय लिया है। जन सुराज एक ऐसी पार्टी है जो अच्छे लोगों को राजनीति में लाना चाहती है, और हमारी लिस्ट इस बात का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता उन उम्मीदवारों को मौका देना है जो समाज के लिए ईमानदारी से काम करना चाहते हैं।

प्रत्याशियों की सूची

विधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार
वाल्मिकीनगरदीर्घ नारायण प्रसाद
लौरियासुनील कुमार
हरसिद्धि (एससी)अवधेश राम
ढाकाडॉ. लाल बाबू प्रसाद
सुरसंडउषा किरण
रुन्नीसैदपुरविजय कुमार साह
बेनीपट्टीमो. परवेज आलम
निर्मलीरामप्रवेश कुमार यादव
सिकटीरागिब बब्लू
कोचाधामनअबू अफ्फान फारूक
अमौरअफरज आलम
बैसीमो शाहनवाज आलम
प्राणपुरकुणाल निषाद उर्फ सोनू
आलमनगरसुबोध कुमार सुमन
सहरसाकिशोर कुमार
सिमरी बख्तियारपुरसुरेंद्र यादव
महिषीशमीम अख्तर
दरभंगा ग्रामीणशोएब खान
दरभंगाआरके मिश्रा
केवटीबिल्टू सहनी
मीनापुरतेज नारायण साहनी
मुजफ्फरपुरडॉ. अमित कुमार दास
गोपालगंजडॉ. शशि शेखर सिन्हा
भोरे (एससी)प्रीति किन्नर
रघुनाथपुरराहुल कीर्ति सिंह
दरौंधासत्येंद्र कुमार यादव
मांझीयदुवंश गिरी
बनियापुरश्रवण कुमार महतो
छपराजय प्रकाश सिंह
परसामुसाहेब महते
सोनेपुरचंदनलाल महता
कल्याणपुर (एससी)राम बालक पासवान
मोरवाजागृति ठाकुर
मटिहानडॉ. अरुण कुमार
बेगूसरायसुरेंद्र कुमार सहनी
खगरियाजयंती पटेल
बलदौरगजेंद्र कुमार सिंह (निषाद)
परबत्ताविनय कुमार वरुण
पीरपैंती (एससी)घनश्याम दास
बेलहरब्रज किशोर पंडित
अस्थावांलता सिंह
बिहारशरीफदिनेश कुमार
नालंदाकुमारी पूनम सिन्हा
कुम्हरारकेसी सिन्हा
आराडॉ. विजय कुमार गुप्ता
चेनारी (एससी)नेहा कुमारी (नटराज)
करगहररितेश रंजन (पांडेय)
गोहसीता राम दुखारी
नबीनगरअर्चना चंद्रा
इमामगंज (एससी)डॉ. अजीत कुमार
बोधगया (एससी)लक्ष्मण मांझी

जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि यह पहली सूची है और आगे भी उम्मीदवारों की घोषणा चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सूची में सभी वर्गों के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। 7 सुरक्षित सीटें, 17 अतिपिछड़ा वर्ग, 11 पिछड़ा वर्ग और बाकी सामान्य वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं। इसके अलावा, 8 से 9 अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है।

11 अक्टूबर से जन सुराज का चुनाव अभियान होगा शुरू

उदय सिंह ने यह भी बताया कि 11 अक्टूबर से जन सुराज का चुनाव अभियान औपचारिक रूप से शुरू होगा, जिसकी शुरुआत प्रशांत किशोर राघोपुर से करेंगे। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सूची में शामिल उम्मीदवारों के नामों की औपचारिक घोषणा की। इसमें प्रमुख नामों में वाल्मीकिनगर से दीर्घ नारायण प्रसाद, लौरिया से सुनील कुमार, सुपौल से रामप्रवेश यादव, मांझी से अधिवक्ता वाईवी गिरी, करगहर से रितेश पांडेय, भोरे से प्रीति किन्नर, और कुम्हरार से प्रोफेसर केसी सिन्हा शामिल हैं।

जन सुराज की इस सूची को राजनीतिक विश्लेषक “रणनीतिक और संतुलित” बता रहे हैं, क्योंकि इसमें सभी सामाजिक समूहों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है। वहीं, पार्टी समर्थकों का मानना है कि प्रशांत किशोर का यह कदम बिहार की राजनीति में एक नए विकल्प की शुरुआत है, जो “साफ छवि और जनभागीदारी” पर आधारित राजनीति का संदेश देता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर