द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने शनिवार को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिहार में सिर्फ सत्ता की ‘दुकानदारी’ करना चाहता है, जबकि एनडीए बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर रहा है। जायसवाल ने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता विकास और सुशासन के नाम पर एनडीए के साथ खड़ी है।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि आज बिहार के मतदाता पूरी तरह समझ चुके हैं कि जो दल आपस में सीटों का बंटवारा तक नहीं कर पा रहे, वह राज्य की सरकार कैसे चला पाएंगे? उन्होंने कहा, महागठबंधन के नेता केवल कुर्सी की राजनीति करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को विकास के रास्ते पर लाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि जननायक लोक दल पार्टी ने भी एनडीए को समर्थन देने का निर्णय लिया है, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि बिहार में जनता का झुकाव पूरी तरह एनडीए के पक्ष में है। जायसवाल ने कांग्रेस पार्टी पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को अब सोशल मीडिया पर दलित समाज से माफी मांगनी पड़ रही है, जो बताता है कि महागठबंधन की स्थिति पूरी तरह बिखर चुकी है।
भाजपा में जनसुराज के नेताओं का शामिल होना बना चुनावी चर्चा का केंद्र
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कई प्रमुख चेहरे जन सुराज से भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर जन सुराज के प्रदेश प्रवक्ता सह वेंडर्स एसोसिएशन के राज्य समन्वयक डॉ. अमित कुमार पासवान, मानस भूमि विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की निदेशक सह पूर्व जिला पार्षद अनिता कुमारी और जन सुराज के संस्थापक सदस्य कर्मवीर कुशवाहा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, भाजपा में शामिल होना केवल संगठन का विस्तार नहीं, बल्कि विकास की विचारधारा को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जो सामाजिक समरसता, राष्ट्रवाद और विकास को एक साथ लेकर चल रही है।
जननायक लोक दल का समर्थन, एनडीए के पक्ष में बढ़त
मिलन समारोह के दौरान एक और बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला, जब जननायक लोक दल पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की। यह समर्थन एनडीए के लिए एक और बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस समर्थन से भाजपा को ग्रामीण और पिछड़े वर्गों में अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में अंबेडकर छात्रावास के कई छात्रों जिसमें प्रमुख रूप से आशुतोष पासवान, विकास कुमार, राहुल कुमार, टिंकू कुमार, नीतीश कुमार, कृष्णा पासवान, शिबू कुमार, तरुण कुमार और गौतम कुमार ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा ने युवाओं और समाज के निचले तबकों को जोड़ने की अपनी रणनीति को मजबूत करते हुए संदेश दिया है कि एनडीए का लक्ष्य सत्ता नहीं, समृद्ध बिहार का निर्माण है।

