Politics

…तो पाक अधिकृत कश्मीर होगा भारत का हिस्सा : जनरल वीके सिंह

MoS General VK Singh

द लोकतंत्र : केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह (रिटायर्ड) ने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर एक बयान दिया है। राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि, पीओके का खुद-ब-खुद भारत में विलय हो जाएगा। आप बस थोड़ा सा इंतजार करिए। केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने दौसा पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों द्वारा उनसे गुलाम जम्मू-कश्मीर के शिया मुस्लिमों की उस अपील के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने भारत से रास्ता खोलने की मांग की थी।

पाक अधिकृत कश्मीर के हालात बदतर

दरअसल, कश्मीरी कार्यकर्ता शब्बीर चौधरी द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में इन दिनों पाकिस्तान-विरोधी जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के शहरों, कस्बों और गांवों में आसमान छूती महंगाई, ज्यादा टैक्स और भोजन की कमी को लेकर वहाँ के नागरिक सड़कों पर उतर आए हैं। वीडियो में जम्मू-कश्मीर के कार्यकर्ता शब्बीर चौधरी ने पाक अधिकृत कश्मीर के बुरे हालातों और आम जनता की चिंताओं को उठाया है। साथ ही उन्होंने पूरे क्षेत्र में हो रहे भारी विरोध प्रदर्शनों के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है।

राजस्थान में आयोजित परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि पीओके में लोग भारत के साथ विलय की मांग कर रहे हैं, इस मुद्दे पर बीजेपी का क्या रुख है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने पीओके के भारत में विलय की बात कही। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में भारत की अध्यक्षता में हुए जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत में जी20 का सफल आयोजन हुआ है, उसने वैश्विक मंच पर भारत की एक अलग पहचान बनाई है।

पाक अधिकृत कश्मीर पर टिप्पणी को लेकर विपक्षी नेताओं ने जनरल वीके सिंह को निशाने पर लिया। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है, वीके सिंह चीन से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सच है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र के एक बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने आगे एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 66 में से 26 स्थान, जहां पहले भारतीय सेना गश्त करती थी, अब उनके लिए उन जगहों पर गश्त करना मुश्किल हो चुका है। जनरल सिंह को पहले इस बारे में बोलना चाहिए।

यह भी पढ़ें : साल नहीं, दौर नहीं, दशक है जिनका… किंग कोहली से दूर नहीं सचिन के 100 शतकों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमने हमेशा अखंड भारत का सपना देखा है। हम हमेशा कहते हैं कि पीओके (गुलाम कश्मीर) हमारा है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, जब पूर्व में वे सेना प्रमुख पद पर थे, तो उन्हें कोशिश करनी चाहिए थी की गुलाम कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। अब आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? अगर इस दिशा में कोई प्रयास किया जाता है तो हम इसका स्वागत करेंगे, लेकिन उससे पहले मणिपुर को शांतिपूर्ण बनाएं। चीन मणिपुर तक पहुंच गया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर