द लोकतंत्र: आईसीसी वनडे World Cup 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला लिया। बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकन टीम ने 279 रन बनाये। श्रीलंका से मिले 280 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 41.1 ओवर में हासिल किया।
चरीथ असलंका का शतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकन टीम 49.3 ओवर पर ऑलआउट हो बांग्लादेश को 280 का लक्ष्य दिया। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन चरीथ असलंका ने 108 (105) रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े। उनके अलावा सदीरा समरविक्रमा ने 41 रन बनाए। बांग्लादेश की गेंदबाजों की बात की जाए तो तम तंजीम हसन साकिब ने 3 वहीं शोरिफुल इस्लाम और शाकिब अल हसन को 2-2 विकेट मिले। वहीं, मेहदी हसन ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
बांग्लादेश ने 53 गेंदे रहते मैच किया अपने नाम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 53 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। शांतो ने 101 गेंदो पर 90 रनों की धुआँधार पारी खेली तो वहीं शाकिब अल हसन ने 65 गेंदो पर 82 रन बनाए। श्रीलंकन गेंदबाजों में मधुशंका ने 3 तो वहीं तीक्षणा और एंजेलो मैथ्यूज ने 2-2 विकेट झटके।
दिल्ली में बना इतिहास, एंजेलो मैथ्यूज बने पहले टाइमआउट खिलाड़ी
श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान समर्विक्रमा का विकेट गिरने पर एंजेलो मैथ्यूज क्रीज़ पर आए थे। लेकिन क्यूंकि उन्हें हेलमेट में कुछ दिक्कत नजर आई इसलिए वें दूसरे हेलमेट का इंतजार कर रहे थे। इन सब के चलते उन्होंने अपनी पहली गेंद नहीं खेली थी और विकेट गिरे भी दो मिनट पूरे हो चुके थे। जिसके चलते कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज के टाइमआउट की अपील कर दी। शाकिब की इस अपील पर मैथ्यूज ने उन्हें अपना टूटा हुआ हेलमेट भी दिखाया जिसकी वजह से वें पहली गेंद खेलने में समय लगा था। यहां तक कि अंपायर ने भी शाकिब से दो बार पूछा कि उन्हें अपने निर्णय पे विचार कर लेना चाहिए पर वें टस से मस न हुए और इस तरह एंजेलो मैथ्यूज दुनिया के टाइमआउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए ।
क्या है टाइमआउट के नियम
MCC क्रिकेट संस्थान के नियमानुसार किसी भी बल्लेबाज के आउट होने या रिटायर होने के बाद अगले आने वाले बल्लेबाज को हर हाल में 2 मिनट के अंदर गेंद का सामना करना ही है। अन्यथा की स्थिति में चेत्ररक्षण करने वाला कप्तान टाइमआउट की अपील कर उसे आउट करार दिया जाएगा। बता दें कि पहले ये समय 3 मिनट था जिसे 22 सितंबर को घटाकर 2 मिनट कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- World Cup 2023 : शतक जड़ कोहली ने ख़ुद को दिया ‘बर्थडे गिफ्ट’, मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड की बराबरी
शाकिब हुए आलोचना के शिकार, खेल भावना की आहत
कप्तान शाकिब अल हसन अपने इस अपील के कारण सवालों के घेरे में है और जमकर आलोचनाओं के शिकार भी हो रहे है। तमाम दिग्गज क्रिकेटर का मानना है कि उन्होंने ऐसा कर खेल भावनाएं आहत की है और ये खेल का असम्मान करना हुआ। वकार यूनिस ने कहा कि, ये खेल भावना के खिलाफ है और इस खेल में ये ऐतिहासिक पल है क्यूंकि जबतक शाकिब ने अपील नहीं करते तब तक अंपायर कोई फैसला नहीं ले सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यहां कोई अपील होनी ही नहीं चाहिए थी कारण एंजेलो मैथ्यूज मैदान पर मौजूद थे और अगर उनके हेलमेट में खराबी थी तो उसे ठीक करने की अनुमति देनी जानी चाहिए। इसमें 2-3 मिनट से कोई फर्क नहीं पड़ता और ये मुझे कहना ही चाहिए।
गौतम गंभीर, उस्मान ख्वाजा और माइकल वान ने भी की आलोचना
एंजेलो मैथ्यूज के टाइमआउट करार देने पर गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे क्रिकेट के लिहाज से ठीक नहीं बताया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा लिखते हैं कि जब एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर पहुंचे, उसी वक्त उनके हेलमेट का पट्टा टूट गया, वह समय कैसे समाप्त हुआ? अगर वह अपनी क्रीज पर नहीं आता है तो मैं पूरी तरह से टाइम आउट के पक्ष में हूं लेकिन यह हास्यास्पद है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी लिखा कि ‘हेलमेट इश्यु के कारण टाइम आउट… यह अपने आप में अलग तरह का मसला है.’
दोनों टीमों की प्लेयिंग ग्यारह
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश दीक्षाणा, दुष्मांता चमीरा, कसुन राजिथा और दिलशान मदुशंका.