द लोकतंत्र : WORLD CUP डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप की अबतक की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर दी है। टॉस जीतकर बंगलादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी चुनी। जवाब में इंग्लैंड ने 365 का पहाड़ सा लक्ष्य दे दिया।
मलान का शतक, टॉप्ली ने झटके 4 विकेट
इंग्लैंड की धर्मशाला में शानदार परफार्मेंस। पिच और कंडीशन भापने के बाद ओपनर जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। बेयरस्टो ने 52, डेविड मलान ने 16 चौके और 5 छक्के जड़ 130.84 की स्ट्राइक रेट से 140 रनों की शतकीय पारी खेली।
जो रूट बने इंग्लैंड के लीडिंग रन स्कोरर
इसी मैच में जो रूट ने अपने नाम एक कीर्तिमान स्थापित किया। वें अपने देश के लिए आईसीसी विश्व कप में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
- 898 जो रूट (19 मैच)
- 897 ग्राहम गूच (21मैच)
- 718 इयान बेल (21मैच)
- 656 एलान लैब (19 मैच)
- 635 ग्रीम हिक (20 मैच)
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023 : एशियाड 2023 में भारत का पदकों का शतक, पीएम मोदी ने पोस्ट शेयर कर बधाई दी
डेथ ओवरों में बांग्लादेश गेंदबाजो ने किया कमबैक
शुरुवाती ओवरों में विकेट लेने में असफल रहे बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अंतिम ओवर में पकड़ मजबूत कर इंग्लैंड को 400 का आंकड़ा छूने नहीं दिया। 40 ओवर तक इंग्लैंड ने 300 रन बना लिए थे लेकिन आखिर के 10 ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने 6 विकेट झटके और 64 रन ही बनाने दिया। मेहदी हसन ने 4 तो वहीं शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए।
लिट्टन- मुश्फिकुर ने की कोशिश, मगर जीत न दिला सके
365 रनों का पीछा कर रहे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी नहीं की। इसके बावजूद लिट्टन दास 76 और मुश्फिकुर रहीम ने 51 रन बनाकर अपनी टीम को मैच में वापसी कराने की भरपूर कोशिश की मगर दोनों ही अपना विकेट दे बैठे लिहाजा टीम 227 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
दोनों टीमों की प्लेयिंग 11
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड और रीस टॉप्ली।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।