News

सहारनपुर : BJP नेता ने पत्नी और तीन बच्चों पर बरसाई गोलियां, शक बना हत्या की वजह

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला कार्यकारिणी सदस्य योगेश रोहिला ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी। इस हमले में तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना सहारनपुर के गंगोह कस्बे में शनिवार, 22 मार्च को हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी योगेश रोहिला को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिससे पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे। शनिवार को भी इसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में योगेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर पहले अपनी 11 वर्षीय बेटी श्रद्धा को गोली मार दी। इसके बाद उसकी पत्नी नेहा (31) छोटे बेटे शिवांश (4) को लेकर घर से बाहर भागी, लेकिन आरोपी ने सड़क पर ही मां-बेटे को गोली मार दी। इसी बीच बड़ा बेटा देवांश (6) दूसरी मंजिल की तरफ भागा, लेकिन योगेश ने उसे भी गोली मार दी।

गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि तीनों बच्चे खून से लथपथ पड़े थे और पत्नी गंभीर रूप से घायल थी। वहीं, आरोपी योगेश पास में ही खड़ा था। इसके बाद उसने खुद ही पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी।

आरोपी योगेश रोहिला कौन है?

योगेश रोहिला भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी का सदस्य है। इससे पहले वह भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) में जिला उपाध्यक्ष भी रह चुका है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहित सिंह साजवाण ने मीडिया को बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। योगेश का कहना है कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध हैं, जिस वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी योगेश और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आए दिन दोनों के बीच झगड़े होते थे, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि मामला इतना भयानक मोड़ ले सकता है। पत्नी नेहा को गंभीर हालत में सहारनपुर के एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने आरोपी की पिस्टल जब्त कर ली है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : 1 लाख का इनामी आरोपी अजय पुलिस एनकाउंटर में ढेर

इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। तीन मासूमों की मौत से स्थानीय लोग भी सदमे में हैं। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि हत्याकांड के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

Sudeept Mani Tripathi

Sudeept Mani Tripathi

About Author

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में परास्नातक। द लोकतंत्र मीडिया फाउंडेशन के फाउंडर । राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर लिखता हूं। घूमने का शौक है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

GAYANVAPI-Masjid
News

ज्ञानवापी मस्जिद में सुबह 7 बजे से शुरू होगा ASI सर्वे, चार अगस्त तक सौंपनी है रिपोर्ट

द लोकतंत्र : वाराणसी कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा।
Colors of cultural programs spread in 'Holi Milan Samaroh' organized by Jaiswal Samaj
News

जायसवाल समाज द्वारा आयोजित ‘होली मिलन समारोह’ में बिखरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंग

द लोकतंत्र/ देवरिया : जनपद देवरिया स्थित काली मंदिर देवरिया ख़ास में रविवार (31 मार्च) को जायसवाल समाज द्वारा होली

This will close in 0 seconds