National

डिप्टी सीएम केशव बोले – एएसआई सर्वे से सच्चाई सामने आएगी और शिवभक्तों की मनोकामना पूरी होगी

Gyanvapi Masjid

द लोकतंत्र : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मुद्दे पर मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज करते हुए एएसआई सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हाई कोर्ट ने बीते 27 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब इस मामले पर सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की प्रतिक्रिया सामने आयी है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे से पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्हें पूरी उम्मीद है कि राम मंदिर की तरह इस विवाद का भी निर्णय हो जाएगा।

ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे से पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी

उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वे को लेकर आए हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। एएसआई के सर्वे से सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि ज्ञानवापी का जो विवाद है श्री राम जन्मभूमि की तरह इसका विवाद भी निर्णय होगा। शिवभक्तों की मनोकामना पूरी होगी।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि सर्वे के माध्यम से मुगल आक्रमणकारी जिन्होंने मंदिर का विध्वंस किया था और उसको छिपाया गया था, उसका सच बाहर आएगा। बाकि ये मामला माननीय न्यायालय के समक्ष है जो भी फैसला आएगा हम उसका स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़ें : सीएम मनोहर लाल खट्टर का दुर्भाग्यपूर्ण बयान, बोले पुलिस और सेना सबको सुरक्षा नहीं दे सकती

आपको बता दें, इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ज्ञानवापी मामले पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर इसे मस्जिद कहा जाएगा तो विवाद होगा। वहां की दीवारें चीख-चीखकर सबूत दे रही है। उन्होंने अपने बयां में कहा था कि वहां त्रिशूल कहां से आया, उसे हमने तो नहीं रखा है। साथ ही उन्होंने मुस्लिम पक्ष से इसे एतिहासिक भूल मानकर सुधार का प्रस्ताव देने की बात तक की थी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं