द लोकतंत्र : भारतीय टीम अपने विश्व कप की शुरुआत आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ एम चिदंबरम स्टेडियम में अपना पहला मैच खेल रही है। टॉस जीतकर पैट कमिंस ने बल्लेबाजी चुनी। लेकिन उनका ये निर्णय भारी पड़ गया। महज़ 199 रन पे ढेर हुई ऑस्ट्रेलियन पारी।
स्पिनर्स की फिरकी में फसें कंगारू
भारतीय स्पिन खेमे को लीड करते हुए सर रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 2 मेडन के साथ 28 रन दें 3 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल के 2 अहम विकेट लिए तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने कैमरन ग्रीन का विकेट झटका। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श, पेट कमिंस का, हार्दिक पंड्या ने एडम जाम्पा का और सिराज ने भी मिचेल स्टार्क का विकेट ले गेंदबाजी में शत प्रतिशत योगदान दिया।
यह भी पढ़ें – Israel Gaza conflict : इजराइल पर आतंकी हमला, गाजा से इस्राइल पर दागे गए रॉकेट, सीमावर्ती शहरों में घुसे आतंकी
ताश की पत्तों सा गिरा ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर
भारतीय गेंदबाजों के कहर से कंगारू 50 ओवर से पहले ही ऑल आउट हो गए। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए उनके बाद डेविड वार्नर 41 रन बना सके। मिचेल मार्श बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे । वहीं लाबुशेन 41 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल 15, एलेक्स कैरी 00, कैमरून ग्रीन 08 और कप्तान पैट कमिंस सिर्फ 15 रन ही बना सके.
दोनों टीमों की प्लेयिंग 11
भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान) , ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलियन टीम – डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।