द लोकतंत्र : आज योगी सरकार राम दरबार (Ayodhya) में उपस्थित हुई। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों के साथ प्रभु श्रीराम के दर्शन किए। इस दौरान बीजेपी के अलावा कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों ने भी रामलला के दर्शन किए। इस दौरान सभी विधायक बेहद उत्साहित दिखे और भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आए।
Ayodhya में योगी सरकार
बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के लक्ज़री बसों से विधायक अयोध्या पहुँचे। मुख्यमंत्री योगी समेत पूरा मंत्रिमंडल और सभी दलों के विधायकों ने मंदिर परिसर में बैठकर प्रभु श्रीराम का गुणगान किया। सपा के विधायकों ने इस पूरे कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी।
विधायकों और मंत्रियों का काफिला करीब 11.30 बजे अयोध्या धाम पहुंचा। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे अयोध्या धाम पहुंचे। विधायक और मंत्रियों का समूह जैसे ही श्रीरामजन्म भूमि पहुंचा, वहां पर पहले से मौजूद स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा की और जय श्री राम के उद्घोष के साथ सभी का भव्य स्वागत किया।
रामलला के दरबार में विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना, बीजेपी के विधायकों के अलावा रालोद के 9 विधायक, निषाद पार्टी के सभी 11 विधायक, सुभासपा के सभी 6 विधायक, अपना दल एस के सभी 6 विधायक और कांग्रेस के विधायक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : फ़ूड सेफ़्टी, हाइजीन जैसी बातें भारतीय रेलवे में बेमानी, मेरी ट्रेन यात्रा और ‘बेकार खाने’ को लेकर मेरी कहानी
इस दौरान यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि जब मैं यहां आया था तो यहां एक ढांचा था, जिसे 6 दिसंबर को हमारे सामने गिराया गया था। मैं उस वक्त यहां आया था जब गोली चली थी 1990, में उस समय यहां आया था जब मंच का निर्माण हुआ था और आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे भगवान के प्रत्यक्ष दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अखिलेश ने कर दिया था इनकार
बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा नेता प्रतिपक्ष को अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया गया था। लेकिन अखिलेश यादव ने निमंत्रण अस्वीकार करते हुए कहा, हमें भगवान श्री राम बुलाएंगे, तब जायेंगे। इस पर सीएम योगी ने निशाना भी साधा था कि आपको अध्यक्ष जी ने एक निमंत्रण दिया था। उसको आपने नकार दिया आप तो ब्रिटेन जाते है। सभी पार्टी के नेता अयोध्या जा रहे है, केवल समाजवादी पार्टी के नेता नहीं जा रहे है।