Advertisement Carousel
Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ रेल दुर्घटना: CM विष्णुदेव साय ने लिया घटनास्थल का अपडेट, राहत कार्य तेज

Chhattisgarh train accident: CM Vishnudev Sai took updates from the accident site, relief work intensified

द लोकतंत्र/ रायपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसने पूरे राज्य को झकझोर दिया। CM विष्णुदेव साय ने रेल दुर्घटना पर दुःख जताया है। बता दें, जयरामनगर स्टेशन के पास गेवरा रोड-बिलासपुर (68733) मेमू लोकल ट्रेन और एक खड़ी मालगाड़ी के बीच आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। यह घटना शाम करीब 4 बजे गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर हुई।

हादसे के बाद मेमू ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और आगे का कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई और यात्रियों में अफरा-तफरी फैल गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कई यात्रियों की मौत हो चुकी है और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

रेल दुर्घटना के मृतकों को पाँच लाख एवं घायलों को 50 हज़ार मुआवज़ा

सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि दिवंगतों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को ₹50 हज़ार की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के समुचित एवं निःशुल्क इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन एवं रेलवे की टीमें राहत और बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं।

घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हम इस कठिन समय में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ हैं। राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और हर आवश्यक कदम उठा रही है।

राहत, बचाव कार्य जारी

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने रेस्क्यू टीमों, मेडिकल यूनिट्स और आपदा प्रबंधन दल को तुरंत मौके पर भेजा। गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनके उपचार के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। हादसे के बाद इस रूट पर रेल ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो चुका है और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

सीएम साय बोले – राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर से घटना की पूरी जानकारी ली और घायलों को तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और किसी भी जरूरतमंद को सहायता में देरी नहीं होने दी जाएगी।

सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन दल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

रेलवे बोर्ड ने हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित की

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि टक्कर अत्यंत दुखद है और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। बचाव अभियान बड़े स्तर पर जारी है और पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इंजन और सामने का कोच सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे।

फिलहाल रेलवे बोर्ड ने हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। दुर्घटना कैसे हुई, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्राथमिक तौर पर सिग्नलिंग या ट्रैक मैनेजमेंट संबंधी तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और यात्रियों के परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

ED alleges in Mahadev betting app case, Chhattisgarh CM got Rs 508 crore
Chhattisgarh News Politics

महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED का आरोप, छत्तीसगढ़ सीएम को मिले 508 करोड़

द लोकतंत्र : प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक बड़ा दावा किया है। ईडी ने
(Chhattisgarh Encounter)
Chhattisgarh News Local News News

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में इनामी जयराम समेत 16 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

द लोकतंत्र: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 36 घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में