Advertisement Carousel
Chhattisgarh News

CM विष्णुदेव साय का बड़ा विज़न साकार: टेकस्टार्ट 2025 में छत्तीसगढ़ बना स्टार्टअप हब, 6 संस्थानों से हुए MoU

CM Vishnudev Sai's grand vision realised: Chhattisgarh becomes startup hub at Techstart 2025, MoUs signed with 6 institutions

द लोकतंत्र/ रायपुर : छत्तीसगढ़ में तकनीकी नवाचार और उद्यमिता का नया अध्याय आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है। सोमवार को नवा रायपुर में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025’ कार्यक्रम में राज्य ने स्टार्टअप और टेक इकोसिस्टम के क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में CM विष्णुदेव साय ने शिरकत की। साथ ही, देशभर से आए युवा उद्यमियों, निवेशकों, इनक्यूबेटर्स और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ को नवाचार–केंद्रित अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

स्टार्टअप एक्सपो और नवाचार प्रदर्शनी बना आकर्षण का केंद्र

टेकस्टार्ट 2025 के दौरान छह प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ महत्वपूर्ण MoU साइन किए गए, जिनका उद्देश्य राज्य में स्टार्टअप्स को संसाधन, तकनीकी सहायता, इनक्यूबेशन सपोर्ट और ग्लोबल मार्केट तक पहुंच सुनिश्चित करना है। इन समझौतों से छत्तीसगढ़ में नवाचार-आधारित उद्योगों को नई रफ्तार मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार व उद्यमिता के नए अवसर पैदा होंगे।

कार्यक्रम में स्टार्टअप एक्सपो और नवाचार प्रदर्शनी ने भी आकर्षण का केंद्र बना। विभिन्न टेक स्टॉलों ने ड्रोन, AI, एडटेक, हेल्थटेक, एग्रीटेक और स्मार्ट गवर्नेंस जैसी थीम्स पर भविष्य की तकनीक की झलक पेश की। युवा इनोवेटर्स के प्रोजेक्ट्स और उत्पादों ने छत्तीसगढ़ के उभरते डिजिटल भविष्य को साफ-साफ दर्शाया।

हर नवाचार को प्रोत्साहन, हर युवा को अवसर – CM साय

कार्यक्रम के दौरान आयोजित Ideathon 2025 के विजेताओं और उत्कृष्ट स्टार्टअप्स को सम्मानित किया गया। इस मंच पर उनके अभिनव विचारों, तकनीकी समाधान और उद्यमिता भावना की सराहना की गई। उपस्थित दर्शकों और निवेशकों ने भी इन युवा प्रतिभाओं की खुले दिल से प्रशंसा की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में युवाओं और उद्यमियों से बातचीत करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ को नवाचार और स्टार्टअप्स का सशक्त केंद्र बनाना सुशासन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सीएम साय ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, आज नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ टेक स्टार्ट कार्यक्रम में देशभर से आए युवा उद्यमियों, इनक्यूबेटर्स और उद्योगपतियों के साथ चर्चा की। इस अवसर पर छह संस्थाओं के साथ MoU हुए, जिससे स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलेगा और युवाओं के लिए नए अवसर सृजित होंगे।

नवाचार से सजे स्टॉलों ने ‘बदलते छत्तीसगढ़’ की झलक दिखाई। Ideathon 2025 के विजेताओं का सम्मान किया गया। यही युवा हमारे ‘संवरते छत्तीसगढ़’ की असली ताकत हैं। हर नवाचार को प्रोत्साहन, हर युवा को अवसर और हर सपने को उड़ान, यही हमारा संकल्प है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार की औद्योगिक विकास नीति 2024-30 और स्टार्टअप प्रमोशन फ्रेमवर्क के जरिए राज्य तेजी से एक मजबूत टेक–इनोवेशन क्लस्टर विकसित कर रहा है। टेकस्टार्ट 2025 अब प्रदेश की डिजिटल यात्रा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है, जो राज्य को मध्य भारत का प्रमुख स्टार्टअप और तकनीकी केंद्र बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

ED alleges in Mahadev betting app case, Chhattisgarh CM got Rs 508 crore
Chhattisgarh News Politics

महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED का आरोप, छत्तीसगढ़ सीएम को मिले 508 करोड़

द लोकतंत्र : प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक बड़ा दावा किया है। ईडी ने
(Chhattisgarh Encounter)
Chhattisgarh News Local News News

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में इनामी जयराम समेत 16 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

द लोकतंत्र: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 36 घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में