Local News

देवरिया में ‘क्षत्रिय समागम एवं प्रतिभा सम्मान’ का हुआ आयोजन, कुंवर हरिवंश बोले क्षत्रियों का इतिहास गौरवशाली

'Kshatriya Samagam and Pratibha Samman' organized in Deoria, Kunwar Harivansh said that the history of Kshatriyas is glorious.

द लोकतंत्र / राबी शुक्ला : जनपद देवरिया में महारानी चण्डिका छात्रावास परिसर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में ‘क्षत्रिय समागम एवं प्रतिभा सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद के विभिन्न हिस्सों से क्षत्रिय समाज के लोग कार्यक्रम का हिस्सा बने।

क्षत्रियों का इतिहास गौरवशाली

पूर्व सांसद और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षत्रियों का इतिहास गौरवशाली रहा है। उन्होंने एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा, आज सियासी रूप से भी क्षत्रियों को मजबूत होने की जरूरत है। उन्होंने लोकसभा, विधानसभा में क्षत्रिय समाज की घट रही भागीदारी पर चिंता व्यक्त की और कहा कि एकजुटता की कमी की वजह से क्षत्रिय समाज राजनीतिक रूप से हाशिये पर जा रहा है।

अन्याय के विरुद्ध लड़ना हर क्षत्रिय के डीएनए में

वहीं, मुम्बई में उद्योगपति रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के समापन के बाद द लोकतंत्र से बातचीत करते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवाओं को समाज में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना था। उन्होंने कहा, अन्याय के विरुद्ध लड़ने और न्याय के साथ खड़े रहना ही क्षत्रिय धर्म है। सर्वसमाज की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। हमने राष्ट्र के लिए बलिदान दिया है और असहाय और मजबूरों की सदैव रक्षा की है। न्याय की खातिर अन्याय के विरुद्ध लड़ना हर क्षत्रिय के डीएनए में है।

यह भी पढ़ें : शतक जड़ कोहली ने ख़ुद को दिया ‘बर्थडे गिफ्ट’, मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड की बराबरी

इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती कनक लता सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उग्रसेन सिंह, वीरांगना प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश सिंह, बीजेपी के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह समेत भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजुद थे।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह