Advertisement Carousel
National

दीपावली 2025: योगी आदित्यनाथ ने 28 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों के महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान किया

Diwali 2025: Yogi Adityanath announces hike in dearness allowance for 28 lakh employees and pensioners

द लोकतंत्र/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली 2025 के अवसर पर प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की वृद्धि करने का ऐलान किया है। इसके बाद महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो गया है। यह बढ़ोतरी 01 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी और राज्य सरकार इस पर मार्च 2026 तक कुल 1960 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्ययभार वहन करेगी।

कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों को ध्यान में रखकर लिया फ़ैसला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह कदम कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। उनका कहना है कि यह महंगाई से राहत और जीवन स्तर सुधार के लिए संवेदनशील निर्णय है। इसके तहत अक्टूबर 2025 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और राहत नकद भुगतान के रूप में प्रदान की जाएगी।

नवंबर 2025 में इसके लिए 795 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्ययभार आएगा। ओपीएस कार्मिकों के GPF में 185 करोड़ रुपये जमा होंगे, और जुलाई से सितंबर 2025 के एरियर भुगतान पर 550 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त भार सरकार उठाएगी। इसके अलावा, दिसंबर 2025 से हर महीने 245 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्ययभार राज्य सरकार वहन करेगी।

दीपावली 2025 से पहले सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली 2025 से पहले सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने का भी ऐलान किया था। 14.82 लाख अराजपत्रित राज्यकर्मियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बोनस दिया जाएगा। यह बोनस मासिक परिलब्धियों की अधिकतम सीमा 7000 रुपये के आधार पर 30 दिनों की परिलब्धियों के बराबर दिया जाएगा। हर कर्मचारी को 6,908 रुपये का बोनस प्रदान किया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ की सरकार का यह निर्णय राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों में महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। यह न केवल महंगाई भत्ते और बोनस में बढ़ोतरी का संकेत देता है, बल्कि UP सरकार की संवेदनशील और कर्मचारियों-केंद्रित नीतियों को भी दर्शाता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं