Advertisement Carousel
Politics

बिहार चुनाव 2025: कांग्रेस की पहली सूची जारी, महागठबंधन में सीट बंटवारे का गतिरोध हुआ खत्म

Bihar Elections 2025: Congress releases first list, ends seat-sharing deadlock in Grand Alliance

द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर महागठबंधन (Grand Alliance) में सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से चल रहे गतिरोध को लेकर राहत की खबर है। इस बीच कांग्रेस (Indian National Congress) ने गुरुवार, 16 अक्टूबर, 2025 को अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें पहले फेज के मतदान के लिए 24 उम्मीदवार भी शामिल हैं। कांग्रेस ने अपनी सूची में राजद और लेफ्ट के साथ तालमेल को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों का चुनाव किया है।

नालंदा से कौशलेंद्र कुमार और बगहा से जयेश मंगल सिंह उम्मीदवार

सूची में नालंदा से कौशलेंद्र कुमार और बगहा से जयेश मंगल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी का दावा है कि इस सूची के माध्यम से हर क्षेत्र और जाति का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है, जिससे महागठबंधन का संतुलन कायम रहे। कांग्रेस ने अपने पहले चरण के उम्मीदवारों के लिए भी ध्यानपूर्वक चुनाव किया है ताकि गठबंधन की रणनीति मजबूत हो और विपक्षी दलों के खिलाफ एकजुट रूप से चुनाव मैदान में उतर सके।

https://twitter.com/INCBihar/status/1978880311208337522

सूची जारी होने के बाद कांग्रेस ने कहा कि पार्टी हर वर्ग, युवाओं और महिलाओं को अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहला कदम है जो बिहार चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस की तैयारियों को दिखाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे का यह समाधान कांग्रेस और अन्य गठबंधन दलों के बीच स्थिरता और रणनीतिक संतुलन की ओर इशारा करता है।

कांग्रेस के 48 उम्मीदवारों की पहली सूची

क्रम संख्याविधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार का नामचरण
1बगहाजयेश मंगल सिंहदूसरा
2नौतनअमित गिरीदूसरा
3चनपटियाअभिषेक रंजनदूसरा
4बेतियावासी अहमददूसरा
5रक्सौलश्याम बिहारी प्रसाददूसरा
6गोविंदगंजशशि भूषण रायदूसरा
7रीगाअमित कुमार सिंहदूसरा
8बथनाहा (अनुसूचित जाति)इंजीनियर नवीन कुमारदूसरा
9बेनीपट्टीनलिनी रंजन झादूसरा
10फुलपराससुबोध मंडलदूसरा
11फारबिसगंजमनोज विश्वासदूसरा
12बहादुरगंजप्रो. मसवर आलमदूसरा
13कटवाशकील अहमद खानदूसरा
14मनिहारी (अनुसूचित जनजाति)मनोहर प्रसाद सिंहदूसरा
15कोढ़ा (अनुसूचित जाति)पूनम पासवानदूसरा
16सोनबरसा (अनुसूचित जाति)सरिता देवीपहला
17बेनीपुरमिथलेश कुमार चौधरीपहला
18सकरा (अनुसूचित जाति)उमेश रामपहला
19मुजफ्फरपुरबिजेंद्र चौधरीपहला
20गोपालगंजओम प्रकाश गर्गपहला
21कुचायकोटहरिनारायण कुशवाहापहला
22लालगंजआदित्य कुमार राजापहला
23वैशालीइंजीनियर संजीव सिंहपहला
24राजा पाकर (अनुसूचित जाति)प्रतिमा कुमारीपहला
25रोसड़ा (अनुसूचित जाति)बृज किशोर रविपहला
26बछवाराशिव प्रकाश गरीब दासपहला
27बेगूसरायअमिता भूषणपहला
28खगड़ियाडॉ. चंदन यादवपहला
29बेलदौरमिथिलेश कुमार निषादपहला
30भागलपुरअजीत कुमार शर्मादूसरा
31सुल्तानगंजललन यादवदूसरा
32अमरपुरजितेंद्र सिंहदूसरा
33लखीसरायअमरेश कुमार (अनिश)पहला
34बारबीघात्रिसूलधारी सिंहपहला
35बिहारशरीफओमैर खानपहला
36नालंदाकौशलेंद्र कुमारपहला
37हरनौतअरुण कुमार बिंदपहला
38कुम्हरारइंद्रदीप चंद्रवंशीपहला
39पटना साहिबशशांत शेखरपहला
40बिक्रमअनिल कुमार सिंहपहला
41बक्सरसंजय कुमार तिवारीपहला
42राजपुर (अनुसूचित जाति)विश्वनाथ रामपहला
43चेनारी (अनुसूचित जाति)मंगल रामदूसरा
44करगहरसंतोष मिश्रादूसरा
45कुटुंब (अनुसूचित जाति)राजेश रामदूसरा
46औरंगाबादआनंद शंकर सिंहदूसरा
47वजीरगंजअवधेश कुमार सिंहदूसरा
48हिसुआनीतू कुमारीदूसरा
Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर