National

भीषण गर्मी के बीच होगा दूसरे चरण का मतदान, यूपी-बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट

Second phase of voting will be held amidst scorching heat, red and orange alert in many states including UP, Bihar, Bengal

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण के चुनाव के दौरान 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। हालाँकि मौसम विभाग ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग ने 26 अप्रैल को होने वाली वोटिंग के दिन भीषण गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है।

15 करोड़ से ज़्यादा मतदाता चुनेंगे अपना सांसद

शुक्रवार 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए चुनाव होगा। कुल मिलाकर 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला और 5,929 थर्ड जेंडर के मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे। हालाँकि, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मतदाताओं को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। पश्चिम बंगाल-ओडिशा के लिए रेड अलर्ट और बिहार व कर्नाटक में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

हीटवेव की स्थिति

आईएमडी ने बताया है कि, 27 से 29 अप्रैल के दौरान ओडिशा में लू और हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। जिन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां गर्मी के कारण लोगों को हीटस्ट्रोक हो सकता है। साथ ही ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों में वह लोग गर्मी के कारण बीमार पड़ सकते हैं, जो दिनभर धूप में रहकर काम करते हैं। आईएमडी ने सुझाव दिया है कि गर्मी से बचने के इंतज़ाम के साथ ही लोग बाहर निकलें।

दूसरे चरण की इस वोटिंग में दक्षिण भारतीय राज्य केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम की पांच, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, पश्चिम बंगाल की 3 और त्रिपुरा, मणिपुर एवं जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट सहित 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं