द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को समस्तीपुर की जनसभा में विपक्ष पर तीखा प्रहार किया, लेकिन इस बार अंदाज़ कुछ हटकर था। भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आप मेरा एक काम करिए, मोबाइल निकालिए और लाइट जलाइए… जब इतनी लाइट जल रही है तो बताइए, लालटेन चाहिए क्या?
युवा डिजिटल युग में आगे बढ़ रहे हैं
प्रधानमंत्री की यह बात सुनते ही पूरा मैदान मोबाइल की रौशनी से जगमगा उठा। मोदी ने इस प्रतीकात्मक पल को राजद शासनकाल के ‘अंधकार युग’ पर तंज कसते हुए कहा कि आज गांव-गांव में इंटरनेट पहुंच चुका है, डेटा सस्ता हो गया है, और युवा डिजिटल युग में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, आज एक जीबी डेटा एक कप चाय से भी सस्ता है। हमारे युवाओं ने इस सस्ते डेटा का सबसे बड़ा लाभ उठाया है। रील बन रही है, रोजगार बन रहा है यह सब एनडीए सरकार की नीतियों की देन है।
समस्तीपुर की सभा में पीएम मोदी ने विकास की नई दिशा गिनाई। उन्होंने कहा कि मिथिला क्षेत्र मखाना और मत्स्य पालन के लिए प्रसिद्ध है, और अब एनडीए सरकार की नीतियों से यह क्षेत्र आत्मनिर्भर बन चुका है। उन्होंने कहा, कभी बिहार को मछली बाहर से मंगानी पड़ती थी, अब बिहार दूसरे राज्यों को भेज रहा है। हमने मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया, और उत्पादन दोगुना हुआ।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मखाने को वैश्विक पहचान दिलाना उनका अगला लक्ष्य है। पीएम ने मुस्कुराते हुए कहा, मैं चाहता हूं दुनिया के नाश्ते में मखाना हो। हमने मारीशस के राष्ट्रपति को मखाना भेंट किया। वह बहुत खुश हुए। उन्होंने किसानों को लेकर भी बड़ा संदेश दिया, पहले जंगलराज में जो पैसा किसानों के लिए निकलता था, वह बीच में ही चोरी हो जाता था। अब मोदी सरकार हर किसान के खाते में सीधे पैसा भेज रही है। हर बिहारी का सपना अब मोदी का संकल्प है।

