Advertisement Carousel
Local News

अयोध्या में अवैध पटाखों में बड़ा धमाका: 5 की मौत कई घायल, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

Major explosion in Ayodhya involving illegal firecrackers: 5 killed, several injured; CM Yogi orders investigation

द लोकतंत्र/ अयोध्या : राम की नगरी अयोध्या में अवैध पटाखों से हुए भीषण धमाके ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। यह हादसा कलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में हुआ, जहां खेत में बने एक मकान में अचानक विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। मौके से फटा हुआ कूकर और सिलेंडर बरामद किया गया है, जिससे शुरुआती जांच में अवैध पटाखों या विस्फोटक सामग्री के उपयोग की आशंका जताई जा रही है।

अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि

इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 3 बच्चे और 2 वयस्क शामिल हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी शव जले हुए हाल में अस्पताल लाए गए हैं। घटना के बाद से एसएसपी गौरव ग्रोवर, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद हैं। भारी मलबे को हटाने का कार्य जारी है और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

अयोध्या एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि विस्फोट शाम करीब 7:15 बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। मकान में रहने वाले पप्पू गुप्ता नामक व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि धमाका किस कारण हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया

घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना जताई और अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि अयोध्या में ब्लास्ट की वजह से 5 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। उन्होंने घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस दर्दनाक हादसे ने अयोध्या समेत पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। फिलहाल प्रशासन ने क्षेत्र को सील कर दिया है और सभी पहलुओं की जांच जारी है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह