National

मल्लिकार्जुन खरगे बोले – चीन भारतीय क्षेत्र में घुस रहा था तो ‘झूठों के सरदार’ अफ़ीम खाकर सो रहे थे

Mallikarjun Kharge targeted the PM, said - when China was entering Indian territory, the 'lord of lies' was sleeping after eating opium.

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव की सरगर्मियाँ बढ़ती जा रही हैं। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार (04 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखी टिप्पणी की है। भारत-चीन सीमा विवाद पर बोलते हुए उन्होंने पीएम मोदी को घेरा और कहा कि वह ऐसे समय में ‘अफीम खाकर’ सोये थे जब चीन भारतीय क्षेत्र में घुस रहा था। खरगे की यह टिप्पणी भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास 30 जगहों के नाम बदलने के कुछ दिनों बाद आई है।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने और क्या कहा?

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मोदी कहते हैं कि उनके पास 56 इंच का सीना है, वह नहीं डरेंगे। तो क्या आपने नींद की गोलियां ली हैं? क्या उन्होंने राजस्थान के खेतों से अफीम ली है और आपको खिलाई है? कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को झूठों का सरदार कहा और तर्क दिया कि प्रधानमंत्री का ध्यान राष्ट्र के कल्याण पर नहीं बल्कि गांधी परिवार को बदनाम करने पर था।

उन्होंने आगे कहा कि, वह देश के लिए नहीं सोचते, वह सिर्फ गांधी परिवार को गाली देते हैं। वह देश की जनता को प्रताड़ित करके अपने साथ लेना चाहते हैं। वह हमेशा झूठ बोलते रहते हैं। मोदी झूठों के सरदार हैं। मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि, 1989 के बाद से गांधी परिवार से किसी ने भी प्रधानमंत्री या मंत्री का पद नहीं संभाला है, फिर भी प्रधानमंत्री वंशवादी राजनीति के बारे में बात करते हैं।

खरगे ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज तक मोदी की कोई गारंटी पूरी नहीं हुई है। हर साल दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही गई थी, लेकिन युवा आज भी बेरोजगार हैं। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक यह योजना काम नहीं कर पाई। 

कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणापत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी आज यानि 5 अप्रैल को पार्टी मुख्यालय में सुबह करीब साढ़े 11 बजे लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। अपने मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने कई तरह की गारंटियां शामिल की हैं।जिसमें प्रमुख तौर पर युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों के लिए वादे शामिल होंगे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं