Politics

कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को दिखाया बाहर का रास्ता, छह साल के लिए किया निष्कासित

Congress showed the way out to Acharya Pramod Krishnam, expelled him for six years

द लोकतंत्र : बीते कई दिनों से कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अपनी पार्टी को लेकर ग़लत बयानी कर रहे थे। इसके अलावा बीते दिनों प्रमोद कृष्णम ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए भी उन्हें आमंत्रित किया था। साथ ही वह अक्सर कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से इतर अपने वक्तव्य दे रहे थे।

आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से निष्कासित

अब कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयान के आरोप में अपने नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को एक बयान में कहा, अनुशासनहीनता की शिकायत और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें : पंजाब में भी नहीं बनी बात, अलग अलग चुनाव लड़ेंगे AAP और कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता। शनिवार को कांग्रेस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पूर्व कांग्रेस नेता अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने पोस्ट को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को टैग किया है।


बता दें, प्रमोद कृष्णम की गिनती यूपी में कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती रही है। वह दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं।
2014 में संभल और 2019 में लखनऊ से उन्होंने चुनाव लड़ा था। हालांकि, दोनों बार हार गए। अब कांग्रेस पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर