द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस के नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (30 अक्टूबर 2025) को नालंदा में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA सरकार पर तीखा राजनीतिक हमला बोला। राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए बयान का ज़िक्र करते हुए दावा किया कि ट्रंप ने पचास बार कहा कि मैंने फोन किया और मोदी ने सिर झुका लिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री में इतना साहस नहीं कि खुले मंच पर कह सकें कि अमेरिकी राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने मोदी को ‘डरपोक’ बताते हुए चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो किसी रैली में ट्रंप को झूठा कहकर दिखाएं।
आज बिहार की पहचान ‘पेपर लीक’ से
नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास याद दिलाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कभी पूरी दुनिया के लोग नालंदा में पढ़ने आते थे, लेकिन आज बिहार की पहचान ‘पेपर लीक’ से हो गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं का सपनों से खेला जा रहा है। बिहार का युवा इंजीनियर, डॉक्टर, लॉयर बनने का सपना देखता है, लेकिन परीक्षा से पहले जिनकी जान-पहचान होती है, उन्हें पेपर मिल जाता है और ईमानदार बच्चे देख रहे होते हैं। राहुल ने कहा कि लाखों रुपये खर्च करके पढ़ाई करने वाले माता-पिता और छात्र ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और सरकार इसे रोकने में नाकाम है।
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के लोग दुबई, बेंगलुरु जैसे शहरों का निर्माण करते हैं, लेकिन अपने ही राज्य में वैसा विकास नहीं दिखाई देता। अगर आप दुनिया के शहर बना सकते हैं, तो बिहार क्यों नहीं बन पा रहा? आपकी ऊर्जा बिहार निर्माण में नहीं लग रही, क्यों? उन्होंने सवाल किया। उन्होंने कहा कि बिहार को एक ऐसी सरकार चाहिए जो हर जाति और हर वर्ग को साथ लेकर चले और बिहार के नौजवानों की क्षमता का इस्तेमाल राज्य के विकास में करे।
नीतीश कुमार का रिमोट पीएम मोदी के हाथ में
कांग्रेस नेता ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला करते हुए कहा कि लोग कहते हैं बिहार के अस्पताल में इलाज कराने गया तो वापस नहीं आता। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दावा करते हैं कि उन्होंने बिहार बदल दिया लेकिन जनता की हकीकत इससे अलग है। राहुल ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार का रिमोट पीएम मोदी के हाथ में है, जो बटन दबाएंगे वही चैनल चल जाएगा। उनका कहना था कि बिहार की वास्तविक सरकार दिल्ली और नागपुर से संचालित हो रही है।
राहुल गांधी ने फिर आरोप लगाया कि NDA सरकार संविधान को कमजोर करने की योजना बना रही है और दावा किया कि वोट चोरी करके सरकार बनी, नहीं होती तो इंडिया गठबंधन की सरकार चल रही होती। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को सतर्क रहना होगा क्योंकि ‘ये लोग वोट चोर हैं।’
राहुल गांधी ने कहा कि BJP और अमित शाह नफरत फैलाकर राजनीति करते हैं जबकि कांग्रेस और INDIA गठबंधन ‘मोहब्बत की दुकान’ खोल रहा है। उन्होंने कहा कि नफरत से सिर्फ सत्ता को फायदा होता है, जनता को नुकसान। बिहार को जाति और धर्म से ऊपर उठकर एकता और संविधान की रक्षा के साथ वोट करना होगा।

